अपडेटेड 26 June 2025 at 19:26 IST
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही लोगों के निशाने पर आ गई है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर सारा बवाल मचा हुआ है जिसपर अब पंजाबी सिंगर-एक्टर का रिएक्शन सामने आ गया है। फिल्म ‘सरदार जी 3’ को बायकॉट करने की मांग उठ रही है, ऐसे में दिलजीत ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ दी है।
दिलजीत दोसांझ ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग का समर्थन किया और कहा कि इसकी शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव से बहुत पहले ही पूरी हो गई थी।
चमकीला स्टार ने कहा कि जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक था। फिल्म के तैयार होने के बाद ही पहलगाम हमला हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए। दिलजीत के मुताबिक, “उसके बाद बहुत सी चीजें हुईं जो हमारे हाथ में नहीं थीं। यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म को विदेशों में रिलीज करने का फैसला किया है क्योंकि उनका फिल्म में बहुत पैसा लगा है”।
उन्होंने आगे बताया कि ‘मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी, लेकिन इसे विदेशों में रिलीज किया जा सकता है। जाहिर है कि उन्होंने फिल्म में बहुत पैसा लगाया है, और जब ये फिल्म बन रही थी तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। तो हमने सोचा कि उन्हें पहले से ही नुकसान होने वाला है’।
सिंगर ने आगे पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। उन्होंने हानिया को ‘बहुत प्रोफेशनल’ बताया और कहा कि ‘सेट पर उनके साथ काम करना बहुच अच्छा था’।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 19:26 IST