Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 17:21 IST

Sardaar Ji 3 कंट्रोवर्सी के बीच इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट, पाकिस्तानी हानिया आमिर को बताया 'फेवरेट', अब हो रही ट्रोल

Rakhi Sawant Supports Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों में फंस गई है। फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठ रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Diljit Dosanjh and Hania Aamir
Diljit Dosanjh and Hania Aamir | Image: instagram

Rakhi Sawant Supports Hania Aamir: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। इस पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी जिसपर भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा है। फिल्म को भारत में रिलीज भी नहीं किया जा रहा। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने फिल्म के सपोर्ट में पोस्ट किया है जिसके बाद लोगों ने उन्हें भी घेर लिया है।

जबसे दिलजीत और हानिया का गाना रिलीज हुआ है, तबसे ही भारत में हंगामा मचा हुआ है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद से सारे पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लग चुका है। ऐसे में किसी भारतीय फिल्म में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग पर बवाल मचना तो तय ही था।

राखी सावंत ने किया हानिया आमिर को सपोर्ट

‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत ने पहले फिल्म ‘सरदार जी 3’ से दिलजीत और हानिया के गाने का पोस्टर शेयर किया और लिखा- ‘मुबारक हो स्वीटहार्ट। हानिया आमिर। मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार तुम बॉलीवुड फिल्मों में आ गई। दिलजीत और सरदार जी 3 की टीम को बधाई’।

इसके बाद राखी ने उनके गाने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था जिसके जरिए उन्होंने सभी से फिल्म ‘सरदार जी 3’ देखने की अपील की। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं- ‘हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। सरदार जी 3, हानिया आमिर अपना डेब्यू कर रही हैं। हर किसी को उन्हें सराहना चाहिए। वो मेरी फेवरेट हैं। ऑल द बेस्ट। मुबारक हो हानिया आमिर’'। 

हानिया आमिर को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं राखी सावंत

जबसे राखी ने हानिया के सपोर्ट में पोस्ट किया है, तबसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें भी घेरा जा रहा है। जहां बहुत से लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के समय इसी हानिया आमिर ने भारत की आलोचना की थी। 

ये भी पढे़ंः 'जो करना है कर लो...', दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 कंट्रोवर्सी के बीच PAK एक्ट्रेस नादिया खान का VIDEO VIRAL

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 17:21 IST