अपडेटेड 26 June 2025 at 14:57 IST
Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर है। दिलजीत को पूरी तरह से बैन करने से लेकर उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने तक की मांग उठ रही है। जहां दिलजीत की 'सरदार जी 3' को लेकर भारी बवाल मचा है। तो दूसरी तरफ इसके पाकिस्तान में रिलीज होने से वहां के लोगों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगने के चलते 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी। फिल्म कल, 27 जून को ओवरसीज रिलीज होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज की जाएगी। जिसके चलते दिलजीत पर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। सोशल मीडिया पर लोग उन पर बुरी तरह से भड़कते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'सरदार जी 3' के लाहौर, कराची से लेकर इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट जैसे पाकिस्तान शहरों में सिनेमाघर की लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे साफ हो गया कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज की जाएगी। इससे भारतीय फैंस इससे खासा नाराज हो उठे और दिलजीत पर बरसते नजर आ रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस और प्रेजेंटर नादिया खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखने मिल रहा है कि इस पूरी कंट्रोवर्सी और हानिया को फिल्म में कास्ट करने पर वो कितने खुश हैं।
नादिया खान को दिलजीत दोसांझ और फिल्म बनाने वालों की तारीफ करते देखा जा सकता है। वो कहती हैं, "फिल्म 27 तारीख को हानिया आमिर के साथ फिल्म रिलीज हो रही है... जो करना है कर लो। वो सिख भाई हैं। सारे प्रोड्यूसर्स सिख हैं, सारे एक्टर्स सिख हैं। डरते किसी से नहीं हैं। बढ़िया है।"
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कहती हैं, "उनकी (दिलजीत ने) स्ट्रैटजी बढ़िया थी। उन्होंने कुछ नहीं बोला। उसके बाद सबको यही लगा कि हानिया को फिल्म से हटा दिया गया है। दिलजीत चुप रहे। फिर सरदार जी 3 का ट्रेलर आया तो इसमें हानिया आमिर इतनी है... थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा हैं। भारत में फिल्म को दिलजीत दोसांझ हो रहा है, जो उनका सबसे बड़ा स्टार है। वो उसके पीछे पड़ गए हैं कि देशद्रोही है... कुछ भी कर लो फिल्म तो रिलीज हो रही है।"
एक यूजर ने नादिया का वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत पर भड़कते हुए लिखा, "तो अब सरदार जी 3 को पाकिस्तानी मीडिया कवर कर रही है। वे खुश हैं कि फिल्म हनिया आमिर के साथ रिलीज हो रही है। क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है कि हम दिलजीत दोसांझ के फैसले के खिलाफ क्यों थे?" दूसरे यूजर ने भी कहा, "इस फिल्म के निर्माताओं और प्रमोटरों को शर्म आनी चाहिए।" ऐसे ही ढेरों लोगों के रिएक्शंस आए।
बता दें कि 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर शेयर किया और बताया कि यह फिल्म भारत के बाहर रिलीज हो रही है। ट्रेलर जारी होते ही फिल्म विवादों में घिर आई और सोशल मीडिया पर इसे लोगों की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद माना जा रहा था कि हानिया आमिर को इस फिल्म से निकाल दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए दिलजीत ने बताया कि फिल्म जब बनी तब सबकुछ ठीक था। फरवरी में फिल्म की शूटिंग हुई और उस दौरान हालात सामान्य थे। उसके बाद कई ऐसी चीजें हुईं जो हमारे कंट्रोल में नहीं थीं। प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि फिल्म भारत में तो नहीं लगेगी, तो इसे ओवरसीज में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोड्यूसर्स का इस फिल्म में बहुत पैसा लगा है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 14:57 IST