अपडेटेड 25 June 2025 at 12:33 IST
Diljit Dosanjh Controversy: दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में आ गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। दिलजीत और फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठ रही है। इस बीच, दिलजीत की एक्स-मैनेजर सोनाली सिंह ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए मामले पर रिएक्ट किया है।
सोनाली सिंह ने इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट किया और कहा कि कैसे ‘सिंगर ने हमेशा प्यार की बात की है’। उन्होंने लिखा कि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव से काफी पहले पूरी हो गई थी। इस फिल्म के पीछे कई लोगों की जिंदगी की पूरी कमाई लगी हुई है।
सोनाली ने लिखा कि दिलजीत के खिलाफ हो रहा विरोध "निराशाजनक और अनुचित" है और कहा कि ‘इस तरह की फिल्म को बायकॉट करने से काफी बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि इसे किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नहीं बनाया गया है’।
उन्होंने ‘सरदार जी 3' को भारत में रिलीज न करने के सिंगर के फैसले को सराहा और लिखा कि “दिलजीत ने भारतीय जनता और प्रशासन की भावनाओं का सम्मान किया है। वह देश के मौजूदा मूड के हिसाब से भारत में फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं और एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वो प्रोफेशनल और पर्सनल नुकसान के बावजूद अपने देश के फैसलों का मान रखते हैं”।
सोनाली ने आगे अपने बयान में लिखा कि कैसे दिलजीत ने पिछले कुछ सालों में लगातार ग्लोबल स्टेज पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने चमकीला स्टार को ‘भारत का एंबेसडर’ बताया और लिखा कि ‘वो प्रोपेगेंडा के जरिए नहीं, बल्कि भावना, उनकी कला, उनके प्यार के जरिए ये बने हैं’। उन्होंने लिखा कि ‘बार-बार उन्हें निशाना बनाने की ये साइकिल अब बंद हो जानी चाहिए। हमें सबसे पहले अपने कलाकारों को इंसान होने की सजा देना बंद करना चाहिए’।
उन्होंने लिखा कि कैसे एक तरफ हम दिलजीत पर इतना गर्व कर रहे हैं लेकिन चीजें बदलते ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। सोनाली ने पूछा कि ‘क्या इससे सिंगर का दिल नहीं टूटता होगा? बाहर वो भारत का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन अपने ही देश में अपनेपन के लिए लड़ते हैं। ऐसे इंसान के लिए अपनी जगह कौन सी है’। उन्होंने आगे लिखा कि ‘ये सवाल हमें खुद से पूछना चाहिए। क्या ये विरोध इसलिए कि वो पगड़ी पहनते हैं, क्योंकि वो हिंदू नहीं हैं। क्या इसलिए उन्हें बार-बार अपनी देशभक्ति को साबित करने के लिए कहा जाता है जबकि बाकी लोगों को वफादार माना जाता है। ये दुखद है’।
सोनाली ने लिखा कि इस फैसले से “फिल्म के कारोबार पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा, लेकिन दिलजीत अपने बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह निर्माताओं, क्रू और उन परिवारों के नुकसान को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनकी आजीविका इस फिल्म से जुड़ी हुई है”।
गौरतलब है कि अमर हुंदाल द्वारा निर्देशित ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। ये 27 जून को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 12:33 IST