अपडेटेड 25 June 2025 at 11:04 IST
1/6:
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। कपल ने 23 जून को धूमधाम से अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
/ Image: X2/6:
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात सालों की डेटिंग के बाद 23 जून 2024 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। तबसे ही सोशल मीडिया पर दोनों कभी कपल गोल्स देना नहीं भूलते और प्यार की एक नई परिभाषा गड़ रहे हैं।
/ Image: Instagram3/6:
सोनाक्षी और जहीर ने अपने परिवारवालों और करीबी दोस्तों के साथ शादी की सालगिरह का जश्न मनाया। पार्टी के बाद जहीर ने अपनी सासू मां पूनम सिन्हा को गाड़ी तक ड्रॉप किया।
/ Image: Instagram4/6:
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे जहीर और पूनम पार्टी वेन्यू से बाहर आते वक्त पैपराजी के लिए पोज देने लगते हैं।
/ Image: instagram5/6:
फिर जहीर ने अपनी सासू मां को गाड़ी में बैठाया और जाने से पहले उनके पैर छूकर पूनम का आशीर्वाद लिया। अब उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
/ Image: instagram6/6:
लोग जहीर इकबाल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘परफेक्ट पति’ बताया तो कोई उन्हें ‘संस्कारी दामाद’ बुला रहा है।
/ Image: @aslisona/instagramपब्लिश्ड 25 June 2025 at 11:04 IST