अपडेटेड 23 June 2024 at 15:46 IST

वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर रेड्डी का हुआ निधन, जानें कौन-सी थी बीमारी

वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर रेड्डी का बीमारी के कारण शनिवार रात दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।

Follow : Google News Icon  
Senior journalist Muralidhar Reddy
Senior journalist Muralidhar Reddy | Image: pti

journalist Muralidhar Reddy Death News in Hindi: ‘द हिंदू’ अखबार के लिए कई दशकों तक काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार बी. मुरलीधर रेड्डी का निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर रेड्डी का बीमारी के कारण शनिवार रात दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी व ‘पीटीआई की पूर्व पत्रकार अपर्णा श्रीवास्तव और बेटा मनन हैं।

‘द हिंदू’ के लिए कई दशकों तक काम करने के दौरान वह पाकिस्तान और श्रीलंका में इसके संवाददाता भी रहे। रेड्डी को करीब तीन महीने पहले मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र पर असर डालने वाली मोटर न्यूरोन डिजीज (एमएनडी) से पीड़ित होने का पता चला। लेकिन अभी एमएनडी का कोई ज्ञात उपचार नहीं है। रेड्डी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक महीने पहले जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें - दिल्ली में पानी को लेकर AAP का धरना, BJP ने बताया नाटक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 15:45 IST