अपडेटेड 25 November 2024 at 15:52 IST

संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे इंजीनियर राशिद? NIA को नोटिस, अंतरिम जमानत पर इस दिन फैसला

टेरर फंडिंग मामले में आरोपी बारामुला से सांसद राशिद इंजीनियर ने संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की।

Follow : Google News Icon  
Engineer Rashid
Engineer Rashid | Image: PTI

Rashid Engineer: टेरर फंडिंग मामले में आरोपी बारामुला से सांसद राशिद इंजीनियर ने संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की। पाटियाला हॉउस कोर्ट के जिला जज ने राशिद की अंतरिम जमानत याचिका पर NIA को नोटिस जारी किया है। पटियाला हाउस कोर्ट में राशिद की अंतरिम जमानत याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई होगी।

राशिद के वकील ने कहा कि संसद का सत्र शुरू हो गया है उसमें शामिल होने के लिए हम अंतरिम जमानत याचिका दाखिल कर रहे हैं। राशिद इंजीनियर ने कहा कि हमको जनता ने चुना है, पिछले संसद का सत्र में शामिल नहीं हो पाया था। मैं दो बार MLA भी रहा हूं, जेल से ही मुझको सदन में भेजा है। मेरी नियमित जमानत याचिका जब तक लंबित तब तक मुझको अंतरिम जमानत दी जाए।

इंजीनियर राशिद पर क्या हैं आरोप?

2005 में इंजीनियर राशिद को आतंकवादियों का समर्थन करने के आरोप में श्रीनगर में विशेष अभियान समूह (SOG) ने गिरफ्तार किया था। उस समय तीन महीने और 17 दिनों तक हिरासत में रखा गया था। उन पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप लगे और उन्हें कार्गो, हुमहामा और राज बाग जेलों में रखा गया। हालांकि बाद में श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मानवीय आधार पर उनके खिलाफ सभी आरोप हटा दिए। अगस्त 2019 में राशिद को फिर से गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया। अपनी कैद के दौरान उन्होंने जेल से 2024 के संसदीय चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया और उमर अब्दुल्ला को हराकर जीत हासिल की।

Advertisement

इंजीनियर राशिद ने तिहाड़ जेल में किया सरेंडर

हालिया जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए इंजीनियर राशिद को 10 सितंबर को अंतरिम जमानत मिली थी। हालांकि सोमवार को उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर से सरेंडर कर दिया। राशिद इंजीनियर के वकील ने कोर्ट को बताया कि राशिद इंजीनियर ने कोर्ट के आदेश के अनुसार अंतरिम जमानत खत्म होने पर तिहाड़ जेल में सोमवार को 12 बजे से पहले सरेंडर कर दिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'पैर छुओ, आशीर्वाद लो...', जीत के बाद चाचा अजित और भतीजे का यूं हुआ मिलन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 15:52 IST