अपडेटेड 25 November 2024 at 14:55 IST
'पैर छुओ, आशीर्वाद लो...', महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद चाचा अजित और भतीजे रोहित का यूं हुआ मिलन
Maharashtra News: चाचा अजित पवार और भतीजे रोहित पवार की मुलाकात महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा का विषय है। दोनों कराड में एक कार्यक्रम के दौरान मिले।
- भारत
- 3 min read

Maharashtra: महाराष्ट्र में अजित पवार और भतीजे रोहित पवार की मुलाकात ने सबका ध्यान खींच लिया है। रोहित पवार को कर्जत-जामखेड सीट पर कड़े मुकाबले में बहुत ही कम वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई है। हालांकि सोमवार को जब रोहित पवार का सामना अपने चाचा अजित पवार से हुआ तो मंजाकिया अंदाज में बातचीत हुई। चाचा अजित और भतीजे रोहित के इस मिलन की काफी चर्चा हो रही है।
वीडियो में देखा गया कि अजित पवार अपने समर्थकों के बीच मौजूद हैं और रोहित पवार अपने समर्थकों के साथ उनकी ओर बढ़ते हैं। महाराष्ट्र के कराड में दोनों का आमना-सामना हुआ। प्रतिद्वंद्वी गुटों के दोनों नेताओं की सोमवार को मुलाकात हुई जब वे यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने प्रीति संगमा पहुंचे। अजित पवार ने अपने भतीजे रोहित पवार के साथ मजाकिया अंदाज में बात की और अपने पैर छूने के लिए कहा।
रोहित पवार ने छुए चाचा अजित के पैर
हल्की-फुल्की बातचीत में अजित ने रोहित से कहा- 'तुम्हें जीत की बधाई। पैर छूकर आशीर्वाद लो। मैं तुम्हारा काका हूं। कम मार्जिन से जीत गए, सोचो अगर मैं तुम्हारे सीट पर प्रचार करता तो क्या होता।' चाचा की बात सुनने के लिए रोहित झुके और अजित पवार के पैर छुए। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ता अजित की बात सुनकर ठहाके लगा रहे थे।
रोहित पवार ने शेयर किया वीडियो
रोहित पवार 'X' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं- 'खुद यशवन्तराव चव्हाण साहब की समाधि प्रीतिसंगम एक पवित्र स्थान है। यह चव्हाण साहब ही थे जिन्होंने महाराष्ट्र में सभ्य राजनीतिक संस्कृति को संरक्षित करने की संस्कृति विकसित की। तदनुसार, आदरणीय अजीत दादा से आज प्रीतिसंगम में मुलाकात हुई। हालाँकि उनकी राजनीतिक यात्रा स्वतंत्र दिशा में है, लेकिन उनके राजनीतिक अनुभव और उम्र का हमेशा सम्मान किया जाता है। इसी के तहत आज की यात्रा के दौरान उन्होंने उन्हें चुनाव में सफलता के लिए बधाई दी और उनका आशीर्वाद मांगा।'
Advertisement
महज 1243 वोट के अंतर से जीते रोहित पवार
शरद पवार के पोते रोहित पवार ने हाल ही में कर्जत-जामखेड सीट पर एनसीपी-एसपी कैंडिडेट के रूप में मामूली अंतर से जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एनसीपी (एसपी) के रोहित पवार ने 1.27 लाख से अधिक वोट हासिल किए और बीजेपी के राम शंकर शिंदे को महज 1243 वोटों के मामूली अंतर से हराया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 25 November 2024 at 14:55 IST