अपडेटेड 19 August 2025 at 14:24 IST

Emoji: WhatsApp पर खूब इमोजी भेजते हैं? तो जान लीजिए एक ऐसा भी है जिसे देखते ही सामने वाले का पारा हो सकता है हाई

अब चैट में इमोजी एक ऐसा जरिया बना गया है जिससे फीलिंग्स को बिना कहे बयां किया जा सके। लेकिन क्या आप सही इमोजी के जरिये सही फीलिंग बयां करते हैं?

Follow : Google News Icon  
Emoji
Emoji | Image: Freepik

Emoji Meaning: इंटरनेट की दुनिया में कई सारे मैसेजिंग ऐप्स मौजूद हैं जिसमें चैटिंग से जुड़े ढेरों नए फीचर्स शामिल हैं। इसमें टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ इमोजी भी है जो हमारे डिजिटल बातचीत का एक अहम हिस्सा बन गया है। बिना इसके उपयोग के चैट जैसे अधूरी सी लगने लगी है।

अब चैट में इमोजी एक ऐसा जरिया बना गया है जिससे फीलिंग्स को बिना कहे बयां किया जा सके। इमोजी अब एक नई भाषा की तरह काम कर रही है। दांत दिखाने वाले इमोजी से लेकर रोते हुए इमोजी तक हर फीलिंग और मूड के लिए कोई न कोई इमोजी अवेलेबल है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि सही समय पर सही फीलिंग वाली इमोजी कौन सी भेजें।

जानें पॉपुलर इमोजीज के सही मतलब

  • 😂 इस इमोजी का मतलब है कि हंस-हंसकर आपकी आंखों से आंसू आ जाएं। इसे आप जोक मारने या बहुत ज्यादा हंसी आने वाली सिचुएशन पर भेज सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल कभी भी इमोशनल सिचुएशन पर न करें।
  • 😊 इस हल्की स्माइल वाली इमोजी का मतलब दिल से खुश होना है। जब आप किसी के प्रति ग्रेटिट्यू दिखा रहे हों तो आप इसका यूज कर सकते हैं।
  • 😭 इस इमोजी को इमोशनल फीलिंग दर्शाने के लिए यूज किया जाता है, लेकिन ये सही नहीं है। इसका अर्थ बहुत ज्यादा हंसी आना होता है जिसे Gen Z स्लैंग में इसे extreme joy of laughter कहते हैं।
  • 😏 इस इमोजी का मतलब होता है तंज कसना होता है। चैट में जब आप किसी बात को लेकर तंज करना चाह रहे हों तो इस इमोजी को भेज सकते हैं।  
  • 🙃 इसका इमोजी का मतलब sarcasm  होता है। जब आपको कोई बात अजीब लगे तो आप उसे हल्के में लेने के लिए इस इमोजी का उपयोग कर सकते हैं।
  • 😅 इस नर्वसनेस वाली हंसी का मतलब राहत वाली हंसी होता है। किसी अजीबोगरीब सिचुएशन से निकलने के बाद इसका यूज किया जा सकता है।
  • 🥺 इस इमोजी का मतलब किसी क्यूट और मासूम अंदाज में कुछ मांगना, या फिर माफी मांगना, इसके अलावा किसी रूठे हुए को मनाने की कोशिश करना होता है। 
  • 😍 दिल वाली आंखों का इस्तेमाल आप किसी पसंद भरी चीज के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा इसे किसी की तारीफ के लिए भी यूज कर सकते हैं।  
  • 😬 इस इमोजी का यूज थोड़ी घबराहट या थोड़ी शर्मिंदगी वाली फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए होता है।

कहीं आप तो नहीं भेज रहे गलत इमोजी?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार हम गलत इमोजी का इस्तेमाल कर लेते हैं? जी हां, कई इमोजी का मतलब हर बार वही नहीं होता जो आप समझ बैठते हैं। बहुत से लोग अनजाने में ऐसी इमोजी भेजने की गलती कर बैठते हैं जिनका सीधा संबंध LGBTQ+ समुदाय से होता है। ऐसे में आज हम आपको उन इमोजी के बारे में बताने जा रहे हैं जो गे और लेस्बियन को दर्शाता है।

व्हाट्स ऐप और मैसेंजर जैसे ऐप्स पर इमोजी का इस्तेमाल हमेशा से ट्रेंड में रहा है। ऐसे में इन इमोजीज का मतलब जानना और समझना काफी जरूरी है, नहीं तो कभी भी आपके मैसेज का गलत अर्थ निकल सकता है।

Advertisement

लेस्बियन और गे इमोजी की पहचान कैसे करें?

अगर दो लड़कियों की साथ में इमोजी है,  दो महिलाओं के बीच हार्ट शेप है या फिर दो महिलाओं के बीच कोई बच्चा या बच्ची है तो ये लेस्बियन पहचान को दर्शाते हैं। इसके अलावा रेनबो फ्लैग वाली इमोजी भी सीधे LGBTQ+ फैमिलीज को रिप्रेजेंट करती है। 

बिल्कुल इसी तरह से गे इमोजी भी होते हैं। दो लड़कों का साथ में इमोजी होना, इनके बीच में हार्ट शेप होना या फिर इनके बीच कोई बच्चा होना गे नेचर या इसके प्रति इंटेरस्ट को दर्शाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंगूठी खोजने की रस्म बनी अखाड़ा... आपस में भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन, अंत में लड़की ने पलटी ऐसी बाजी, उड़ गए लड़के के होश
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 14:23 IST