अपडेटेड 22 February 2025 at 13:36 IST
Emergency Landing: प्लेन में पैसेंजर की बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद से चेन्नई आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार एक पुरुष यात्री ने अचानक बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद पायलट ने आपात लैंडिंग का अनुरोध किया।
- भारत
- 2 min read

हैदराबाद से चेन्नई आ रहे एक निजी विमान को शनिवार को आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार एक पुरुष यात्री ने अचानक बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद पायलट ने आपात लैंडिंग का अनुरोध किया। विमान के उतरते ही मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यात्री का इलाज शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत आपात लैंडिंग के दौरान कुछ समय तक बाकी विमानों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई ताकि प्राथमिकता बीमार यात्री को दी जा सके। हालांकि, इस घटना से बाकी उड़ानों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और हवाई अड्डे का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा। लैंडिंग के बाद मेडिकल टीम यात्री को देखने के लिए पहुंची और उसका इलाज किया जा रहा है।
नागपुर एयरपोर्ट पर उताया बांग्लादेश का विमान
नागपुर (महाराष्ट्र) में भी बुधवार (19 फरवरी) रात दुबई जा रहा बांग्लादेश की एयरलाइन 'बिमान बांग्लादेश' का विमान आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में धुआं देखे जाने के बाद पायलट ने एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को सूचित किया और विमान को नागपुर की ओर मोड़ दिया। विमान में सवार 396 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित उतारा गया है।
इससे पहले 7 जनवरी बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का एक इंजन हवा में बंद हो जाने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 150 यात्री सवार थे. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट नंबर AI2820 ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। बीच हवा में प्लेन के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
Advertisement
बीच हवा में बंद हो गया था फ्लाइट का एक इंजन
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए क्लीयरेंस मिलने तक एयर इंडिया की फ्लाइट ने बेंगलुरु शहर का चक्कर लगाया। करीब एक घंटे बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह घटना 5 जनवरी की है। मेरे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.' अधिकारी ने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित थे।
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह को एयर इंडिया फ्लाइट में टूटी सीट पर बैठाया, केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट शेयर कर बयां किया सफर का दर्द
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 13:32 IST