अपडेटेड 12 February 2025 at 13:06 IST
एल्विश यादव पर नई मुसीबत, इस बार तो पुलिस से ले लिया पंगा! जयपुर में दर्ज हो सकती है FIR, जानें पूरा मामला
यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव का जयपुर टूर विवादों में घिर गया है। पुलिस कमीश्नर ने एल्विश पर एक्शन लेने की बात कही है।
- भारत
- 3 min read

यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। राजस्थान की जयपुर पुलिस ने एल्विश पर एक्शन लेने की बात कही है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने एल्विश पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है। दरअसल, पूरा विवाद जयपुर में जवाहर सर्किल के पास बनाया गए एक वीडियो को लेकर है, जिसे एल्विश ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट भी किया था। इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस ने की है।
यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव का जयपुर टूर विवादों में घिर गया है। एल्विश ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव व्लॉग्स' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी गाड़ी को राजस्थान पुलिस की 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन गाड़ी एस्कॉर्ट करती हुई नजर आई। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं और पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए।
क्या है पूरा विवाद?
बीते 8 फरवरी को एल्विश यादव अपने गाने की रिकॉर्डिंग के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो ब्लॉग भी बनाया था और उसे एल्विश यादव व्लॉग्स पर शेयर किया था। इसमें पुलिस की कई गाड़ियां देखी गईं। इसमें डायल 112 और गश्त करने वाला वाहन चेतक एस्कॉर्ट भी शामिल था। वीडियो में आगे चल रही पुलिस की गाड़ी को दिखाते हुए एल्विश ने दावा किया कि लो भाई अपनी जिप्सी वापस आ गई।
पुलिस कमिश्नर ने कही एक्शन की बात
एल्विश यादव को एस्कॉर्ट देने के आरोप पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का बयान आया है। उन्होंने कहा एल्विश को पुलिस की ओर से हाल में कोई एस्कॉर्ट नहीं दी गई है, ये कोई पुराना कोई वीडियो होगा, अगर कोई ऐसा कोई वीडियो एडिट करके प्रोपोगेट कर रहा है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करेंगे।
Advertisement
पूर्व मंत्री भी आए लपेटे में
वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि एल्विश की गाड़ी को राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बेटा कृष्णवर्धन चला रहा है। साथ ही कृष्णवर्धन यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि पुलिस वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुजरते समय बदल जाएंगे। जब इस मामले पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, एल्विश जब भी जयपुर आता है मेरे से मिलता है। हो सकता है वो NDPS का आरोपी हो लेकिन मेरे पास तो आरोपी भी आते हैं, दूसरे भी आते हैं। एल्विश के आगे एस्कॉर्ट क्यों चल रही है तो ये पुलिस, सरकार, मुख्यमंत्री या एल्विश खुद बताएंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 13:06 IST