अपडेटेड 13 August 2025 at 13:55 IST
UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में दारोगा के कुल 4543 से अधिक पदों के लिए भर्ती,सैलरी 35000 से शुरू होगी
अब उत्तर प्रदेश में दारोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार खत्म। यूपी सरकार ने दरोगा के कुल 4543पदों के भर्तियां शुरू निकाली हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। यूपी सरकार ने दरोगा के कुल 4543 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।
- भारत
- 2 min read

UP Police SI Recruitment 2025:अब उत्तर प्रदेश में दारोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार खत्म। यूपी सरकार ने दरोगा के कुल 4543 पदों के भर्तियां शुरू निकाली हैं।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाकर 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने से पहले ‘वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है,जिसे 31 जुलाई से फ्री में करना होगा।
योग्यता
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री पास हो, ये अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा 3 साल की उम्र में एक-बारगी छूट भी की गई है।
Advertisement
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष
हाइट और सीना
Advertisement
- पुरुष -168 सेमी हाइट और सीना 79 सेमी बना फुलाए, फुलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए ।
- महिला -152 सेमी हाइट
आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC/EWS: 500 रुपए
- SC/ST/PwBD: 400 रुपए
ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा
वेतन
इन पदों के लिए 9300-34800 व ग्रेड पे -4200 सैलरी मिलेगी ।
भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी?
यूपी दरोगा भर्ती में चयन प्रक्रिया के दौरान सभी सफल उम्मीदवारो को 6 चरणों को पास करना अनिवार्य होगा.
सामान्य हिंदी 40 प्रश्न 100 अंक 2 घंटे
समसामयिकी मूलभूत कानून/संविधान/सामान्य ज्ञान 40 प्रश्न 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण 40 प्रश्न 100 अंक
मानसिक योग्यता/बुद्धि/तर्क क्षमता 40 प्रश्न 100 अंक
कुल 160 प्रश्न 400 अंक
आवेदन कैसे करें ?
- पहले आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UP Police SI Recruitment 2025” से लिंक पर क्लिक करें.
- पेज खुलने पर “New Registration” चुनें और आवश्यक विवरण भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावेज सही-सही भरें.
- दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य में किसी तरह का कोई दिक्क्त न हो इसलिए एक प्रिंट आउट ले लें.
Published By : Preeti Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 13:55 IST