अपडेटेड 13 August 2025 at 10:53 IST
Indian Overseas Bank Recruitment 2025: इंडियन प्रवासी बैंक ने निकाली भर्ती, जानें योग्यता और आयु सीमा समेत पूरी डिटेल्स
अब बैंक में जॉब करने का सपना होगा पूरा। इंडियन प्रवासी बैंक में अप्रेंटिस के कुल 750 के पदों के लिए भर्तियां आ चुकी हैं। इंडियन प्रवासी बैंक ने अप्रेंटिस के कुल 750 पदों पर भर्तियां निकाली हैं,जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Indian Overseas Bank Recruitment 2025: अब (IOB )बैंक में जॉब करने का सपना होगा पूरा। इंडियन प्रवासी बैंक में देशभर के युवाओ के लिए अप्रेंटिस के कुल 750 के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इंडियन प्रवासी बैंक ने अप्रेंटिस के कुल 750 पदों पर भर्तियां निकाली हैं,जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप भी इंडियन प्रवासी बैंक में अप्रेंटिस के जॉब का सपना देख रहे हैं,तो इसकी वेबसाइट indianoverseasbank.co.in पर इसके अंतिम तिथि 20/8/2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
कुल 750 पदों के लिए भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। इस बंपर भर्ती के जरिए अप्रेंटिस विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा।
चयन प्रक्रिया
Advertisement
- ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले बच्चों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा ।
- भर्ती परिक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी ।
प्रश्नों की संख्या और अंक
- सभी प्रश्न वैकल्पिक होंगे।
- सामान्य/वित्तीय जागरूकता 25 प्रश्न 25 अंक
- सामान्य अंग्रेजी 25 प्रश्न 25 अंक
- मात्रात्मक और तर्क क्षमता 25 प्रश्न 25 अंक
- कंप्यूटर या विषय ज्ञान 25 प्रश्न 25 अंक
- कुल 100 अंक
परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट होगी।
Advertisement
उम्मीदवारों को आनलाइन के माध्यम जैसे, लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्माटफोन के माध्यम से परीक्षा देना होगा।
आवेदन फीस
- जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए आवेदन करने के लिए 800 रुपये प्लस जीएसटी (18%) चार्ज अलग से देना होगा।
- SC, ST और महिला को आवेदन करने के लिए 600 रुपये प्लस जीएसटी (18%) चार्ज अलग से देना होगा।
- PwBD को आवेदन करने के लिए 400 रुपये प्लस जीएसटी (18%) चार्ज अलग से देना होगा।
आयु सीमा
- न्युनतम 20 वर्ष
- अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
Bank Apprenticeship Stipend क्या है ?
- ब्रांच कैटेगिरी स्टाइपेंड प्रति माह
- सेमी-अर्बन/रूरल 10,000/-
- अर्बन 12,000/-
- मेट्रो 15,000/-
आवेदन कैसे करे ?
- आधिकारिक वेबसाइट: iob.in पर जाएं।
- होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब पंजीकरन शुल्क का भुगतान करें।
Published By : Preeti Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 09:24 IST