अपडेटेड 12 August 2025 at 13:01 IST
SBI Clerk Recruitment 2025: SBI ने 6589 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता और आयु सीमा समेत पूरी डिटेल्स
SBI Clerk Recruitment 2025: अब बैंक में जॉब करने का सपना होगा पूरा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6589 (क्लर्क) जूनियर एसोसिएट के पदों के लिए भर्तियां शुरू हो चुकी हैं।
- भारत
- 2 min read

SBI Clerk Recruitment 2025: अगर आप भी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। सरकारी बैंकों में भर्तियों का दौर चल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें कुल 6589 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 26 अगस्त 2025 तक sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एक विद्यार्थी मात्र एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अच्छी तरह ध्यान देना होगा कि वो जिस राज्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसे वहां की लोकल भाषा का पूरा ज्ञान है या नहीं। उन्हें स्थानीय भाषा को सही से पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए।
राज्यों में वैकेंसी की संख्या
उत्तर प्रदेश- 514 पद
Advertisement
पश्चिम बंगाल- 270 पद
आंध्र प्रदेश- 310 पद
Advertisement
बिहार- 260 पद
राजस्थान- 260 पद
तेलंगाना- 250 पद
केरल- 247 पद
गुजरात- 220 पद
छत्तीसगढ़- 220
पंजाब-178
आवेदन कैसे करें?
- स्टेट बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
- स्टार्टपेज खोले, भर्ती लिंक पर जाए और क्लिक करें
- अब रजिस्टर करें और विवरण भरें
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब अपना फॉर्म सबमिट करें और फार्म का एक पीडीएफ रख लें
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS: 750 रुपए
SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहीं
ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा
योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का पोस्ट ग्रैजुएट होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1/4/ 2025 के आधार पर की जाएगी।
स्थानीय भाषा का ज्ञान सभी राज्यों के लिए आवश्यक है।
अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन करने के योग्य होंगे।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु (minimum age): 20 वर्ष
अधिकतम आयु (maximum age): 28 वर्ष
जन्म तिथि
02/04/1997 से 01/04/2005 के बीच होना चाहिए।
छूट
SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष, और PwBD को 10 वर्ष का छूट होगा।
चयन प्रक्रिया
SBI Clerk परीक्षा में भर्ती तीन चरणों में पूर्ण होगी।
प्री परीक्षा → मेन्स परीक्षा → स्थानीय भाषा परीक्षा → दस्तावेज सत्यापन
(Prelims) प्रारंभिक परीक्षा: 100 अंक की ऑनलाइन परीक्षा, समय 1 घंटा दिया जाएगा।
(Mains) मुख्य परीक्षा: कुल 190 प्रश्न, 200 अंक, समय 2 घंटे 40 मिनट।
(LLPT) स्थानीय भाषा टेस्ट: जिन अभ्यर्थी ने 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, उन्हें यह टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 12:45 IST