अपडेटेड 29 January 2026 at 18:01 IST

Sarkari Naukri 2026: बिहार में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, वर्क इंस्पेक्टर के 493 पदों के लिए आवेदन दोबारा शुरू, जानें डिटेल

Sarkari Naukri 2026: बिहार तकनीकी लोक सेवा आयोग यानी BTSC वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल के 493 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट (बिहार सरकारी नौकरी) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Sarkari Naukri 2026
बिहार वर्क इंस्पेक्टर भर्ती | Image: Republic/btsc.bihar.gov.in

Sarkari Naukri 2026: बिहार तकनीकी लोक सेवा आयोग यानी BTSC 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका दे रहा है। इसके अंतर्गत वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल के 493 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होने वाली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदकों को 8 फरवरी तक का मौका दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट (बिहार सरकारी नौकरी) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट 12 जनवरी 2026 थी, लेकिन जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए अब दोबारा से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

क्या होगी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?

BTSC के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मशीनिस्ट, फिटर, वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन पदों पर सिलेक्शन के लिए छात्रों को रिटन एग्जाम देना होगा, जो कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में कंडक्ट कराया जाएगा।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए छात्रों को रिटन एग्जाम देना होगा, जो कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में कंडक्ट कराया जाएगा। एग्जाम में ऑवजेक्टिव टाइप क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे। इसके लिए कुल 100 मार्क का एग्जाम होगा, जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय मिलेगा। वहीं एग्जाम में एक चौथाई (0.25) अंक की निगेटिव मार्किंग भी रहेगा।

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए, वहीं, जनरल  कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल रखी गई है। इसके अलावा महिला और OBC कैटेगरी के लिए उम्र की सीमा 40 साल है। SC-ST कैंडिडेट्स के लिए एज लिमिट 42 साल रखी गई है। सभी कैटेगरी के आवेदन शुक्ल 100 रुपए रखी गई है।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स…

आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखें:-

Advertisement
  • पहचान प्रमाणः आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
  • शैक्षणिक योग्यताः 10वीं/ 12वीं की मार्कशीट और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट।
  • जाति प्रमाण पत्रः यदि आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं (SC/ST/OBC/EWS के लिए)।
  • निवास प्रमाण पत्रः बिहार के स्थायी निवासी होने का प्रमाण (आरक्षण के लिए अनिवार्य)।
  • स्कैन की हुई फोटोः हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
  • हस्ताक्षरः सफेद कागज पर काली या नीली स्याही से किए गए स्पष्ट हस्ताक्षर।
  • अनुभव प्रमाण पत्रः यदि पद के लिए कार्य अनुभव (Latest Sarkari Naukri) मांगा गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/ को अपने ब्राउजर में ओपन करें।
  • होमपेज पर मौजूद 'वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल भर्ती के एक्टिव लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और अपना नया रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
  • निर्धारित साइज में अपनी स्कैन की हुई फोटो, हस्ताक्षर और सभी जरूरी दस्तावेजों को सही से अपलोड करें।
  • भरे हुए फॉर्म की अच्छी तरह जांच करें और सुरक्षित भविष्य के लिए सबमिट बटन दबाकर प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें:  NTA CUET UG 2026: अबतक नहीं किया CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन? जल्द करें अंतिम तिथि है करीब, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 18:01 IST