अपडेटेड 29 January 2026 at 09:03 IST
NTA CUET UG 2026: अबतक नहीं किया CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन? जल्द करें अंतिम तिथि है करीब, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
NTA CUET UG 2026: CUET UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है। इच्छुक छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

NTA CUET UG 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2026 तय की गई है, इसलिए छात्रों के पास आवेदन करने के लिए बहुत कम समय बचा है।
परीक्षा तिथि और समय
CUET UG 2026 परीक्षा का आयोजन 11 मई से 31 मई 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा देश और विदेश में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। एग्जाम डेट के करीब एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
फॉर्म में गलती हो जाए तो क्या करें
फॉर्म भरते समय छात्रों से बड़ी गलतियां होने की स्थिति में NTA ने करेक्शन विंडो का भी प्रावधान किया है। CUET UG 2026 के लिए करेक्शन विंडो 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान छात्र अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन
CUET UG 2026 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, जो छात्र 2026 में 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Advertisement
आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है। वहीं, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) और EWS के उम्मीदवारों को 900 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये तय किया गया है। वहीं, भारत से बाहर के परीक्षा केंद्र चुनने वाले उम्मीदवारों को 4500 रुपये शुल्क देना पड़ेगा।
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Registration for CUET (UG) 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद “New Registration” विकल्प चुनें और आगे बढ़ें।
- अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें और सबमिट करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में अपनी शैक्षणिक जानकारी, परीक्षा केंद्र का विकल्प और अन्य विवरण भरें।
- इसके बाद फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज सही साइज में अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- आखिर में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2026: ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार पुलिस में SI पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 09:03 IST