अपडेटेड 26 May 2025 at 12:21 IST
RBSE 8th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की क्लास 8वीं के एग्जाम का रिजल्ट आज सोमवार को शाम 5 बजे जारी किया जा सकता है। यह रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। होगा।
राज्यभर में क्लास 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस बार परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परिणाम जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के पंचम ब्लॉक सभागार से घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। उनके साथ शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार, इस बार परिणाम कंप्यूटर जनरेटेड ग्रेड शीट के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को खुद स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी नहीं होगी। RBSE 8वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा से लाखों छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलेगी। रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगा। छात्रों से अनुरोध है कि वे वेबसाइट पर ट्रैफिक के चलते धैर्य बनाए रखें।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर का परीक्षा परिणाम सबसे अच्छा रहा था। इस बार देखना होगा कि कौन सा जिला बाजी मारता है। कोचिंग नगरी कोटा और सीकर और राजधानी जयपुर के रिजल्ट पर खास नजर रहेगी।
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 12:20 IST