अपडेटेड 27 March 2025 at 17:06 IST

Government Jobs: बिहार में बंपर वैकेंसी, 15000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, उम्र सीमा 40 साल; बिना परीक्षा नौकरी

बिहार में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। 15 हजार पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए निकली हैं।

Follow : Google News Icon  
Bihar application started for recruitment to 15000 posts
Bihar application started for recruitment to 15000 posts | Image: Instagram

Government Jobs: बिहार में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार में 15 हजार पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आइए अब आपको बताते हैं कि इस नौकरी कि लिए उम्मीदवार को किस क्वालिफिकेशन की आवश्यकता है और सरकार कितने पदों पर भर्ती कर रही है। तो इसके लिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं पास मांगी गई है। योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार की यह भर्ती राज्य के 37 जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने निकाली है।

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता

  • पुरुष- 5 फीट 4 इंच, (162.56 सेमी.)
  • महिला- 5 फीट 1 इंच (153 सेमी.)
  • पुरुष- (कोसी क्षेत्र के लिए)- 5 फीट 2 इंच, (157.5 सेमी.)

सीने की माप

Advertisement
  • पुरुष- 31 इंच (79 सेमी. बिना सीना फुलाए)
  • कोसी क्षेत्र के पुरुष के लिए- 30 इंच (76 सेमी. बिना सीना फुलाए)

फिजिकल टेस्ट

  • फिजिकल टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक
  • पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किमी. और महिलाओं को 5 मिनट में 800 मी. दौड़ना होगा।
  • दौड़ और ऊंची कूद के बाद गोला फेंक की प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन?

Advertisement

इन पदों के लिए एज लिमिट की बात करें तो

  • 19 से 40 साल
  • रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

आवेदन के लिए कितनी देगी होगी फीस?

  • सामान्य, ओबीसी, ईबीसी, बीसी के उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपए
  • एससी-एसटी और महिला उम्मीदवार (सभी वर्ग) - 100 रुपए

कैसे होगा सलेक्शन?

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक माप परीक्षण
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

कैसे करें अप्लाई?

आवेदन के लिए सबसे पहले onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।  

होमपेज पर Apply Online पर क्लिक करें।

मांगी गई डिलेट्स को सावधानी पूर्वक भरें।

आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

अब फीस जमा कर फॉर्म को सब्मिट करें।

भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए डाररेक्ट- लिंक 

इसे भी पढ़ें: Government Jobs: UPPSC PCS में अप्लाई करने से चूक गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, अब 2 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 17:06 IST