अपडेटेड 26 March 2025 at 21:42 IST

Government Jobs: UPPSC PCS में अप्लाई करने से चूक गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, अब 2 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

UPPSC PCS भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 2 अप्रैल कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Change the last date of application for UPPSC PCS recruitment
Change the last date of application for UPPSC PCS recruitment | Image: Instagram

UPPSC PCS Recruitment 2025: UPPSC PCS भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 2 अप्रैल कर दिया गया है। अब इच्छुक अभ्यार्थी नई तारीख तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2025 तय की गई थी। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए 12 अक्टूबर 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के जरिए एसडीएम, डीएसपी, सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री

किस उम्र के उम्मीदवार कर करते हैं आवेदन?

Advertisement
  • न्यूनतम- 21 साल
  • अधिकतम- 40 साल
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी

उम्मीदवारों को कितनी फीस देनी होगी?

  • सामान्य वर्ग के लिए- 125 रुपए
  • अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए- 65 रुपए
  • दिव्यांग- 25 रुपए

कैसे होगा सलेक्शन?

Advertisement
  • सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम
  • फिर मेंस एग्जाम
  • और सबसे आखिर में इंटरव्यू होगा।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन के लिए सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) व्यवस्था लागू है। अभ्यर्थियों को पहले ओटीआर करना होगा और उसके बाद ही वे आवेदन कर सकेंगे।
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी कंबाइंड अपर सबऑर्डिनेट प्री 2025 भर्ती। अभ्यर्थी 02 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी यूपीपीएससी में भर्ती आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना पढ़ें। प्री 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • सभी दस्तावेज - पात्रता, आईडी प्रूफ, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और सब्मिट करें।
  • भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज तैयार रखें - फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले सही से जांच लें और सभी कॉलम को ध्यान से देखें।
  • जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक

इसे भी पढ़ें: Government Jobs: रेलवे ने 9,970 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10 अप्रैल से कर सकेंगे अप्लाई; कितनी मिलेगी सैलेरी?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 21:36 IST