अपडेटेड 16 May 2025 at 16:17 IST
Government job: इस राज्य में 9000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका; ऐसे करें अप्लाई
Government job: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में पुलिस कॉन्टेबल की 9,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और ये 17 मई तक चलेगी। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। इच्छुक उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Government job: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में पुलिस कॉन्टेबल की 9,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और ये 17 मई तक चलेगी। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। इच्छुक उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
राजस्थान में पुलिस कॉन्टेबल पदों के 9,617 पदों के लिए जो भर्ती निकली है उसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा 12वीं लेवल CET परीक्षा पास होनी चाहिए। आवेदक को 600 रुपए शुल्क जमा करानी होगी।
शारीरिक योग्यता
- पुरुषों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर महिलाओं के लिए हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- पुरुषों का सीन 81 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 86 सेंटीमीटर होना चाहिए
- पुरुषों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होगा
उम्र:
Advertisement
- एज लिमिट की बात करें तो ड्राइवर पद के लिए जन्मतिथि की न्यूनतम तारीख 1 जनवरी 2008 और पुरुषों के लिए अधिकतम तारीख 2 जनवरी 1999 और महिला ड्राइवर के लिए 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए।
- अन्य सभी पदों पर न्यूनतम जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 और अधिकतम जन्म तिथि पुरुषों के लिए 2 जनवरी 2002 और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 होनी चाहिए।
- उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
कैसा होगा सिलेक्शन का प्रोसेस?
- सिलेक्शन के लिए रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।
- फीस: फीस की बात करें तो सामान्य पर क्रीमी लेयर के पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और राजस्थान से बाहर के आवेदकों को ₹600
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग एट पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर एससी-एसटी के लिए ₹400
कितनी मिलेगी सैलरी?
Advertisement
सैलरी मेट्रिक लेवल 5 के अनुसार मिलेगी
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में जाकर Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गई जरुरी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और फॉर्म सब्मिट करें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 16:17 IST