Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 16:59 IST

CBSE Class 10th Board Exam: 2026 से साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, CBSE ने किया बड़ा बदलाव

CBSE Board New Rule : अब साल में दो बार CBSE कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा होगी। पहले चरण के परिणाम अप्रैल में और दूसरे चरण के परिणाम जून में घोषित होंगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
From 2026 10th CBSE board exam will be held twice a year CBSE Board New Rule
10वीं बोर्ड परीक्षा में CBSE ने किया बड़ा बदलाव | Image: ANI

CBSE 10th Board Exam New Rules : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए परीक्षा के दबाव को कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अवसर देना है।

CBSE एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2026 में दो बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है। कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा और दूसरा चरण वैकल्पिक होगा। पहले चरण के परिणाम अप्रैल में और दूसरे चरण के परिणाम जून में घोषित होंगे। मेरिट सर्टिफिकेट दूसरी परीक्षा के बाद जारी होगा और दोनों बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का विषय बदलने की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड ने यह सुविधा वैकल्पिक तौर पर शुरू की है। 

कब होगी परीक्षाएं?

यह सुधार छात्रों को अपनी तैयारी बेहतर करने और तनाव कम करने के लिए किया गया है। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 और दूसरी मई 2026 में आयोजित की जाएगी। दोनों चरणों के लिए छात्रों को एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं की फीस भी एक साथ ली जाएगी।

क्या अलग-अलग होगा सिलेबस?

पहली परीक्षा में शामिल होना छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होगी। अगर छात्र पहली परिक्षा में आए अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो दूसरी परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में से बेहतर अंक फाइनल माने जाएंगे। दोनों परीक्षाओं का एक ही सिलेबस होगा और पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा। नए नियमों के हिसाब से इंटर्नल  असेसमेंट साल में एक ही ही बार होगा। 

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi: व्हाइट थैली में क्या है? इंदौर में सर्च के दौरान मिले कई सुराग, पिस्टल भी बरामद... सोनम-राजा हनीमून मिस्ट्री में खुलेगा नया राज

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 16:39 IST