अपडेटेड 25 June 2025 at 16:59 IST
CBSE 10th Board Exam New Rules : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए परीक्षा के दबाव को कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अवसर देना है।
CBSE एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2026 में दो बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है। कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा और दूसरा चरण वैकल्पिक होगा। पहले चरण के परिणाम अप्रैल में और दूसरे चरण के परिणाम जून में घोषित होंगे। मेरिट सर्टिफिकेट दूसरी परीक्षा के बाद जारी होगा और दोनों बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का विषय बदलने की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड ने यह सुविधा वैकल्पिक तौर पर शुरू की है।
यह सुधार छात्रों को अपनी तैयारी बेहतर करने और तनाव कम करने के लिए किया गया है। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 और दूसरी मई 2026 में आयोजित की जाएगी। दोनों चरणों के लिए छात्रों को एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं की फीस भी एक साथ ली जाएगी।
पहली परीक्षा में शामिल होना छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होगी। अगर छात्र पहली परिक्षा में आए अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो दूसरी परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में से बेहतर अंक फाइनल माने जाएंगे। दोनों परीक्षाओं का एक ही सिलेबस होगा और पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा। नए नियमों के हिसाब से इंटर्नल असेसमेंट साल में एक ही ही बार होगा।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 16:39 IST