अपडेटेड 13 March 2025 at 16:31 IST
PTET 2025 के लिए यहां आवदेन शुरू; टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवार करें अप्लाई, ये है प्रोसेस
PTET 2025: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2024 है। परीक्षा की तारीख 15 जून तय की गई है।
- भारत
- 2 min read

Application for PTET 2025 started | Image:
Unsplash
PTET 2025: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2024 है। परीक्षा की तारीख 15 जून तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस परीक्षा का आयोजन कॉलेजों में चलने वाले 2 साल के B.Ed और 4 साल के BA B.Ed / BSC BEd. प्रोगाम में 2025-26 के एडमिशन के लिए की जाएगी।
क्या होनी चाहिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता?
- आइए अब आपको बताते हैं कि इस नौकरी कि लिए उम्मीदवार को किस क्वालिफिकेशन की आवश्यकता है और सरकार कितने पदों पर भर्ती कर रही है। तो इसके लिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी गई है,
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% अंक जरूरी हैं
- 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए राजस्थान माध्यिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50% अंक
- एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा उम्मीदवारों के लिए 45% अंक जरूरी
उम्मीदवार की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Advertisement
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 साल
कितनी फीस देनी होगी?
- PTET 2025 के लिए उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए फीस
- विज्ञान संकाय के उम्मीदवार जो B.Ed और 4 साल के BA B.Ed / BSC BEd. प्रोगाम दोनों के लिए अप्लाई कर रहे हैं उन्हें 1000 रुपए फीस देनी होगी।
कैसे होगा सलेक्शन?
Advertisement
- उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन के लिए सबसे पहले ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'PTET 2025' पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिलेट्स को सावधानी पूर्व भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब फीस जमा कर फॉर्म को सब्मिट करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 16:27 IST