अपडेटेड 12 March 2025 at 18:04 IST
Bihar Police Vacancy: बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 19,838 पदों पर निकली भर्ती; कब और कैसे करें अप्लाई?
Government Jobs: बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार में 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है।
- भारत
- 3 min read

Government Jobs : बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार में 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट csbs.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आइए अब आपको बताते हैं कि इस नौकरी कि लिए उम्मीदवार को किस क्वालिफिकेशन की आवश्यकता है और सरकार कितने पदों पर भर्ती कर रही है। तो इसके लिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं पास मांगी गई है। योग्य उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार सरकार ने कॉन्स्टेबल सहित अन्य सभी पदों के लिए 19,838 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनमें किस कैटेगिरी के लिए कितनी वैकेंसी हैं, देखिए...
- सामान्य वर्ग- 7935 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर- 1983 पद
- अनुसूचित जाति- 3174 पद
- अनुसूचित जनजाति- 199 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 3571 पद
- पिछड़ा वर्ग- 2381 पद
- पिछड़े वर्गों की महिलाएं- 595 पद
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता
Advertisement
- फिजिकल टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक
- फाइनल मेरिट लिस्ट फिजिकल में मिले नंबरों के आधार पर बनेगी जो 100 नंबरों वाली होगी।
- पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किमी. और महिलाओं को 5 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।
- सामान्य / ओबीसी वर्ग: पुरुषों की लंबाई- 165 CM
- ईबीसी और एससी/एसटी : पुरुषों की लंबाई- 160 CM
- सभी वर्ग की महिलाओं की लंबाई 155 CM
- सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए सीना: फुलाकर 86 CM, बिना फुलाए 81 CM
- ईबीसी के लिए सीना: फुलाकर 86 CM, बिना फुलाए 81 CM
- एससी/एसटी वर्ग के लिए सीना: फुलाकर 84 CM, बिना फुलाए 79 CM
- वजन: सभी वर्ग की महिलाओं के लिए मिनिमम 48 किलोग्राम
किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन?
इन पदों के लिए एज लिमिट की बात करें तो
Advertisement
- सामान्य पुरुष: 18-25 साल
- सामान्य महिला: 18-25 साल
- ओबीसी / ईबीसी: 18-27 साल
- एससी-एसटी: 18-30 साल
आवेदन के लिए कितनी देगी होगी फीस?
- बिहार के सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए- 675 रुपए
- बिहार के एससी-एसटी और महिला उम्मीदवार- 180 रुपए
कितनी मिलेगी सैलरी?
जो उम्मीदवार मांगी गई योग्यताएं को पूरा करते हैं तो उनके मन में ये प्रश्न भी होगा कि सैलरी कितनी मिलेगी? तो आपको बता दें कि इन पदों पर 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी तय की गई है।
कैसा होगा एग्जान पैटर्न?
- 100 अंकों का रिटिन एग्जाम
- एग्जाम का लेवल 10वीं के समकक्ष होगा
- परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा 2 घंटे की होगी और न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य है।
कैसे करे आवेदन?
- आवेदन के लिए सबसे पहले csbs.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर Apply Online पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिलेट्स को सावधानी पूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब फीस जमा कर फॉर्म को सब्मिट करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए लिंक
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 18:04 IST