अपडेटेड 7 October 2024 at 11:20 IST

'मोदी जी ने अपना तोता, मैना....', AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED रेड पर मनीष सिसोदिया का तंज

AAP के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर सोमवार को ED की टीम छापमारी करने पहुंची। अब मनीष सिसोदिया ने ईडी के एक्शन पर सवाल उठाया है।

Follow : Google News Icon  
 AAP leader Manish Sisodia
AAP leader Manish Sisodia | Image: PTI

प्रवर्तन निदेशालय (ED)की जांच की आंच में अब आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता घिरते नजर आ रहे हैं। AAP के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम छापमारी करने पहुंची। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की गई। संजीव अरोड़ा के घर के साथ-साथ उनके अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड डाला।

पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड से AAP भड़क उठी है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच एजेंसी के एक्शन पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। बता दें कि ईडी ने जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले संजीव अरोड़ा और कुछ अन्य के परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की है।

संजीव अरोड़ा के गुरुग्राम स्थित आवास पर ED की रेड

पंजाब के 61 वर्षीय सांसद के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित आवास की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा लुधियाना में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की गई है। ईडी की कार्रवाई पर AAP ने सवाल उठाया है। 

मनीष सिसोदिया ने PM मोदी पर बोला हमला

आप नेता  मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट लिखकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया। कहीं भी कुछ भी नहीं मिला।

Advertisement

सिसोदिया ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फर्जी केस बनाने मैं।  आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: लैंड फॉर जॉब घोटाले में तेजस्वी-तेजप्रताप और लालू को जमानत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 11:13 IST