अपडेटेड 30 October 2025 at 22:44 IST

कोलकाता में ED की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका भर्ती घोटाले में 7 ठिकानों पर छापा; 3 करोड़ कैश जब्त

ED Raid in Kolkata News: जांच के दौरान जिन परिसरों की तलाशी ली गई, उनमें नगर पालिका भर्ती घोटाले के मुख्य संदिग्धों/आरोपियों के सहयोगियों के कार्यालय और आवास शामिल हैं। ईडी ने कई निजी कंपनियों के परिसरों के साथ-साथ इनके फर्मों के प्रमोटरों/निदेशकों के आवासों की भी तलाशी ली।

Follow : Google News Icon  
ED Raid in Kolkata
नगर पालिका भर्ती घोटाले में छापा, 3 करोड़ कैश जब्त | Image: ED/X

ED Raid in Kolkata News: देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने बंगाल में नगर पालिका भर्ती घोटाले में यह कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में नगर पालिका भर्ती घोटाले मामले में 28 और 29 अक्टूबर को करीब 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। इन ठिकानों से जांच एजेंसी को करीब 3 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। ईडी ने इस कार्रवाई की जानकारी तस्वीरों के साथ अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है। आइए जानते हैं पूरी खबर...

3 करोड़ रुपये नकदी के साथ कई दस्तावेज जब्त - ईडी 

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी की सरकार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम को इसमें सफलता भी मिली है। Enforcement Directorate (ED) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया - ईडी, कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने नगर पालिका भर्ती घोटाले में 28-29 अक्टूबर 2025 को कोलकाता और उसके आसपास के 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान जिन परिसरों की तलाशी ली गई, उनमें नगर पालिका भर्ती घोटाले के मुख्य संदिग्धों/आरोपियों के सहयोगियों के कार्यालय और आवास शामिल हैं। ईडी ने कई निजी कंपनियों के परिसरों के साथ-साथ इनके फर्मों के प्रमोटरों/निदेशकों के आवासों की भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, संपत्ति के दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और लगभग 3 करोड़ रुपये की नकदी सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

Advertisement

नगर पालिका भर्ती घोटाला

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नगर पालिका भर्ती घोटाला मामले की जांच कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा दर्ज एफआईआर से शुरू हुई थी। इसमें आगे चलकर ईडी की भी जांच शुरू हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की पिछली जांच में खुलासा हुआ था कि यह घोटाला केवल प्राइमरी शिक्षक भर्ती का ही नहीं है बल्कि कई नगर पालिकाओं में भी भर्ती को लेकर घोटाला है। इनमें कामरहाटी, बारानगर, दक्षिण डमडम समेत अन्य नगर पालिकाएं शामिल हैं। बहरहाल, इस मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - Kanpur: बेटे ने मां का कराया लाखों का बीमा, पैसे के लालच में मां ने प्रेमी संग मिलकर किया कत्ल, हाईवे पर फेंकी लाश  

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 22:32 IST