अपडेटेड 17 July 2025 at 08:44 IST
दिन निकलते ही छांगुर बाबा के ठिकानों पर ED ने मारी रेड, UP में 12 और महाराष्ट्र में 2 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर छापेमारी की है जिसमें छांगुर बाबा के भी कई ठिकाने शामिल हैं।
- भारत
- 2 min read

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर छापेमारी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए यूपी में 12 और महाराष्ट्र में 2 ठिकानों पर छापे मारे। बलरामपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही छांगुर से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इन ठिकानों पर विदेशी फंडिंग, हवाला का पैसा और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर छापेमारी चल रही है।
शहजाद शेख से ED की पूछताछ
जांच में सामने आया है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख नामक शख्स के खाते में करीब 2 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम ट्रांसफर की गई थी। नवीन छांगुर बाबा का करीबी बताया जा रहा है। वह भी अब ईडी की रडार आ चुका है।
इसी लेन-देन के सिलसिले में ईडी ने मुंबई के बांद्रा और माहिम स्थित रिजवी हाइट्स में शहजाद शेख के दोनों आवासों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अबतक की सामने आई जानकारी में बांद्रा स्थित घर में मौजूद शहजाद शेख से ED की टीम पूछताछ कर रही है।
Advertisement
ईडी की जांच में मिले 5 बैंक अकाउंट्स
जांच के दौरान ईडी को विदेश में 5 ऐसे बैंक अकाउंट मिले हैं जिनका इस्तेमाल छांगुर बाबा और उसके गिरोह ने विदेशों में पैसों के लेन-देन के लिए किया था। जांच के अनुसार, छांगुर बाबा के ये खाते दुबई, शारजाह और यूएई के अलग-अलग शहरों में हैं। इन्हीं के जरिये विदेशों से फंडिंग की जा रही थी।
फिलहाल ईडी इस बात की जांच कर रही है कि छांगुर बाबा को विदेशों से कब, कितना और किन-किन देशों से पैसा आया। जांच में अबतक लगभग 500 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग का पता चला है। बताया यह भी जा रहा है कि इस फंडिंग के लिए छांगुर बाबा ने विदेश यात्राएं भी की थीं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 07:44 IST