sb.scorecardresearch

Published 20:32 IST, October 17th 2024

BIG BREAKING: महादेव बेटिंग ऐप मामले में बढ़ी तमन्ना भाटिया की मुश्किलें, ED दफ्तर में हुई पूछताछ

महादेव ऐप मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से बतौर आरोपी पूछताछ नहीं की जा रही है बल्कि इस एप को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ हो रही है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
 Tamannaah Bhatia
महादेव बेटिंग ऐप मामले में बढ़ी तमन्ना भाटिया की मुश्किलें, ED दफ्तर में हुई पूछताछ | Image: Instagram

बॉलीवुड की हिट मूवी स्त्री 2 के एक आइटम नंबर 'आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए...' से फैंस के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में छाईं हैं, लेकिन इस बार वजह कोई आइटम नंबर नहीं है बल्कि मामला क्राइम से जुड़ा हुआ है। दरअसल तमन्ना ने पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों को अवैध रूप से देखने के लिए बढ़ावा दिया था। इसी बात को लेकर अभिनेत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी मां के साथ ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची हैं और उनकी मां इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर उनका इंतजार कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट में आईं खबरों के मुताबिक एकट्रेस तमन्ना भाटिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन एप पर आईपीएल मैचों को इनवैलिड तरीके से देखने के लिए प्रचार करने और उसको बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया है। बताया जा रहा है कि तमन्ना इस पूछताछ के लिए अपनी मां के साथ ईडी ऑफिस पहुंची थी। आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया पहली सेलिब्रिटी नहीं है जिनसे महादेव बेटिंग एप को लेकर पूछताछ की जा रही हो। इसके पहले  इस मामले में ईडी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुकी है।


तमन्ना भाटिया नहीं है आरोपी

इस मामले में तमन्ना भाटिया से बतौर आरोपी पूछताछ नहीं की जा रही है बल्कि इस एप को प्रमोट करने के मामले में हो रही है। इस एप के ज़रिये लोगों को 57 हज़ार रुपये लगाने पर प्रतिदिन 4 हज़ार रुपये देने का वादा के करोड़ो रुपये ठगे गए। ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी अकाउंट अलग अलग बैंको में खुले गए जिनमें इन्वेस्टर्स से पैसे ट्रांसफर करवाए गए। महादेव बैटिंग ऐप के सब्सिडरी एप फेयर प्ले ऐप पर IPL के मैच को प्रमोट करने का आरोप है। इस ऐप पर IPL का मैच अवैध तरीके से दिखाया गया था जिससे Viacom को एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इस पैसे को आरोपियों ने क्रिप्टो और बिटकॉइन्स में इन्वेस्ट किया और महादेव जैसी कई बेटिंग ऐप पर पैसा लगाया। इस मामले में ED ने अभी तक 497.20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है।


महादेव एप मामले में 17 बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईडी के रडार पर

महादेव बेटिंग ऐप को लेकर ईडी ने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटिज को जांच के दायरे में लिया है। साल 2023 में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में बॉलीवुड के 17 सेलिब्रिटीज ईडी के रडार पर हैं। ईडी इन लोगों से समय समय पर पूछताछ किया करती है। बता दें महादेव ऑनलाइन गेमिंग को सौरभ चंद्राकर नाम के बिजनेसमैन ने लांच किया था। इस मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी तलब किया जा चुका है क्योंकि वो महादेव ऐप को लेकर सौरभ चंद्राकर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में महादेव बेटिंग एप को लेकर ही उसके बारे में लुभावनी बातें कहीं गई हैं।


क्या है महादेव बेटिंग ऐप?

महादेव बेटिंग ऐप एक सट्टेबाजी ऐप है, जिसके जारिए लोग पैसे कमाते हैं। इस ऐप को कई वेबसाइट्स के जरिए प्रमोट किया जा रहा था। महादेव बुक वेबसाइट के जरिए भारत में क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, पोकर, कार्ड गेम्स सहित कई खेलों पर पैसे लगाए जाते थे। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक जूस की दुकान चलाने वाले सौरभ चंद्राकर ने साल 2019 में लांच किया था। इसके बाद साल 2023 में सौरभ ने दुबई जाकर बहुत ही भव्य तरीके से अपनी शादी की। इस शादी में बॉलीवुड के 17 सेलेब्स चार्टर्ड प्लेन से दुबई पहु्ंचे थे। इन सेलेब्स ने इस शादी में जाकर परफॉर्मेंस के लिए सौरभ से मोटी रकम ली थी। 

यह भी पढ़ेंः Stree 2: तमन्ना ने 3 मिनट के गाने के लिए ली इतनी मोटी फीस, नोरा के कमरिया डांस से 300% ज्यादा वसूले

Updated 20:34 IST, October 17th 2024