अपडेटेड 21 August 2024 at 08:14 IST

Stree 2: तमन्ना ने 3 मिनट के गाने के लिए ली इतनी मोटी फीस, नोरा के कमरिया डांस से 300% ज्यादा वसूले

Tamannaah Bhatia: 'स्त्री 2' में गाने 'आज की रात' में अपने मूव्स से तमन्ना भाटिया ने पूरी फिल्म में आग लगा दी जिसकी खुमारी अभी तक दर्शकों के सिर से उतरी नहीं।

Follow : Google News Icon  
Tamannaah Bhatia and Nora Fatehi
तमन्ना भाटिया और नोरा फतेही | Image: instagram

Tamannaah Bhatia: अमर कौशिक ‘स्त्री’ की सुपर सक्सेस के छह साल बाद इसका सीक्वल लेकर आए जिसने आते ही सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तो ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और उसने अपने पहले पार्ट के लाइफटाइम कलेक्शन को भी बीट कर दिया है। सीक्वल में काफी चीज अच्छी थी लेकिन फैंस को तमन्ना भाटिया का कैमियो कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है।

तमन्ना भाटिया ने इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में शमा का किरदार निभाया था जो पंकज त्रिपाठी के किरदार के कहने पर चंदेरी में एक आइटम सॉन्ग करती है। गाने आज की रात में अपने मूव्स से तमन्ना भाटिया ने पूरी फिल्म में आग लगा दी जिसकी खुमारी अभी तक दर्शकों के सिर से उतरी नहीं है।

‘स्त्री 2’ में ‘आज की रात’ गाने के लिए तमन्ना भाटिया ने लिए इतने रुपए

जब 2018 में ‘स्त्री’ रिलीज हुई थी तो उसमें नोरा फतेही ने आइटम नंबर किया था। गाने ‘कमरिया’ में उन्होंने ऐसी कमर हिलाई कि सारा सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया। हालांकि, उस वक्त जो उन्होंने अपने कैमियो के लिए फीस ली थी, तमन्ना भाटिया ने उससे करीब 300% ज्यादा पैसे चार्ज किए हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, तमन्ना भाटिया ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में सॉन्ग ‘आज की रात’ में अपने सिजलिंग परफॉर्मेंस के लिए पूरे एक करोड़ रुपए लिए हैं। जी हां, 3 मिनट के गाने के लिए बाहुबली स्टार ने इतनी मोटी रकम वसूली है जो उनकी स्टार पावर को दर्शाती है।

Advertisement

‘स्त्री’ के लिए नोरा फतेही से कई गुना ज्यादा थी तमन्ना भाटिया की फीस

बात करें अब नोरा फतेही की तो उन्हें उसी साल 2018 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर’ से रातों-रात फेम मिला था। फिर उनका दूसरा पॉपुलर गाना ‘कमरिया’ रिलीज हुआ जिसने उनकी शोहरत में इजाफा कर दिया। उस समय आइटम सॉन्ग के लिए नोरा ने ‘स्त्री’ के मेकर्स से कथित तौर पर 25 लाख रुपए की फीस ली थी। 

ये भी पढ़ेंः Stree 2 की असली परीक्षा शुरू! छठे दिन छापे इतने नोट, 250 करोड़ क्लब में आकर दी Gadar 2 को टक्कर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 08:14 IST