अपडेटेड 21 August 2024 at 07:31 IST
Stree 2 की असली परीक्षा शुरू! छठे दिन छापे इतने नोट, 250 करोड़ क्लब में आकर दी Gadar 2 को टक्कर
Stree 2 Day 6 Box Office Collection: 'स्त्री 2' के लिए असली परीक्षा कल शुरू हुई थी क्योंकि वीकेंड खत्म हो चुका था और रक्षा बंधन की छुट्टी भी।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Stree 2 Day 6 Box Office Collection: महज दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली ‘स्त्री 2’ आए दिन नंबर के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। केवल चार दिनों के अंदर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया था। इसके साथ ही इसने ‘स्त्री’ का लाइफटाइम कलेक्शन भी बीट कर दिया। अब फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री 2’ के लिए असली परीक्षा कल यानि 20 अगस्त को शुरू हुई थी क्योंकि वीकेंड खत्म हो चुका था और रक्षा बंधन की छुट्टी भी, ऐसे में मंगलवार को फिल्म के लिए टेस्ट था जिसमें वो अच्छे से पास हो गई।
‘स्त्री 2’ ने मारी 250 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ने रिलीज के बाद पहले मंगलवार यानि छठे दिन करीब 25 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 254.55 करोड़ रुपए हो गया है। केवल 6 दिनों में ये आंकड़ा हासिल कर पाने का मतलब है कि अभी स्त्री रुकने वाली नहीं है और ये वीक खत्म होते-होते आराम से 300 करोड़ रुपए का बेंचमार्क भी पार कर लेगी।
‘स्त्री 2’ का बजट 50-60 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है। ऐसे में इसने रिलीज के दो दिनों के अंदर ही ये नंबर आराम से हासिल कर लिए थे। मेकर्स के लिए ये बड़े जश्न की बात है। पूरी टीम इस सफलता की वजह से फूली नहीं समा रही हैं।
Advertisement
इस वीक 300 करोड़ रुपए पार
‘स्त्री 2’ ने लगभग पांच दिनों तक लगातार बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। ये कारनामा बेहद चुनिंदा बॉलीवुड फिल्में ही कर पाती हैं। मंगलवार को ‘स्त्री 2’ ने ठीकठाक शुरुआत की थी लेकिन फिर जैसे जैसे दोपहर आई तो थिएटर में दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और शाम को तो कमाल ही हो गया। अब लगभग शुक्रवार तक फिल्म 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की ही कमाई करेगी और वीकेंड में फिर से नंबर उठकर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच सकते हैं।
‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ को दी कड़ी टक्कर
‘स्त्री 2’ ने केवल 6 दिनों में ही 250 करोड़ के क्लब में एंट्री लेकर इतिहास रच दिया है। भारत के कलेक्शन देखे तो, ये कारनामा करने वाली ‘स्त्री 2’ अब उन टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है जिसने सबसे कम दिनों में 250 करोड़ रुपए कमाए हैं। ‘स्त्री 2’ के साथ ‘गदर 2’ ने भी 6 दिनों में ये आंकड़ा हासिल किया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 07:31 IST