अपडेटेड 18 July 2025 at 14:12 IST

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताजा कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी और गिरफ्तारी उसी वित्तीय लेन-देन की कड़ियों की जांच का हिस्सा है, जो शराब कारोबार में हुई अनियमितताओं से संबंधित हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से राज्य में शराब घोटाले को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। ईडी पहले भी इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों और कई अन्य परिसरों पर छापेमारी कर चुकी है।

Follow : Google News Icon  
chatanya-baghel-arrested
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार | Image: X- IANS and Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की टीम का विरोध करते हुए उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ईडी टीम चैतन्य को अपने साथ ले गई। सूत्रों के मुताबिक, ईडी इससे पहले भी चैतन्य बघेल से इस मामले में पूछताछ कर चुकी थी। ताजा छापेमारी और गिरफ्तारी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं से जुड़ी बताई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। ईडी पहले भी इस मामले में भूपेश बघेल के सहयोगियों और अन्य संबंधित परिसरों पर छापेमारी कर चुकी है। ताजा कार्रवाई से एक बार फिर राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ईडी की तरफ से खुद के बेटे की गिरफ्तार पर अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा,'एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल .....??? तमनार में अडानी द्वारा की जा रही पेड़ कटाई के खिलाफ कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया गया। न ऐसे कानून का पालन हुआ, न एनजीटी के निर्देशों का पालन हुआ और न ही विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का मान रखा गया। चर्चा तक नहीं हो सकती। हसदेव के जंगल को उजाड़ा जा रहा है।  देखते रहिए प्रदेश की भाजपा सरकार अडानी को छत्तीसगढ़ का सारा जंगल सौंप देगी। क्योंकि अडानी के आकाओं का यही आदेश है।'


मेरे बेटे के जन्मदिन के दिन उसे टार्गेट कर रहे...

भूपेश बघेल ने आगे कहा, 'अडानी तमनार में पेड़ कटाई करवा रहे हैं, इसके विरोध में कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है। सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर दबाव है। मेरे बेटे को टॉरगेट कर रहे हैं। ये उसको दबाने की कोशिश की जा रही है ताकि तमनार में जंगलों की कटाई पर कोई अडानी के खिलाफ ना बोल सके। हम डरने वाले नहीं, ना डरेंगे, ना झुकेंगे, ना टूटेंगे। पिछले समय मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और मेरे ओएसडी को गिरफ्तार किया गया था। आज मेरे बेटे का जन्मदिन है, उस दिन को (गिरफ्तार) किया गया है। हम कोर्ट जाएंगे, शायद उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने वाले हैं। जंगल बचना चाहिए। सांस लेने की जरूरत है।'

चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस सबूत मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया। ईडी सूत्रों के अनुसार, यह कदम पर्याप्त प्रमाण मिलने के बाद उठाया गया। इस बीच भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा, 'आज बेटे का जन्मदिन है, केंद्र सरकार ने तोहफा भेजा है।' बघेल का यह बयान सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार और जांच एजेंसियों की मंशा पर सवाल उठाता दिखा। जैसे ही ईडी की छापेमारी की खबर फैली, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास के बाहर इकट्ठा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घर के दोनों मुख्य द्वारों पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान ईडी की कुछ गाड़ियों पर पथराव की घटनाएं भी हुई हैं, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सुरक्षाबलों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 20 से ज्‍यादा नक्‍सली; AK 47 बरामद

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 13:50 IST