अपडेटेड 21 May 2025 at 14:49 IST

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 20 से ज्‍यादा नक्‍सली; AK 47 बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सुरक्षाबलों ने 20 से अधिक नक्‍सलियों को मार गिराया है।

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh More than 20 Maoists killed in encounter with security forces in Narayanpur
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 20 से ज्‍यादा नक्‍सली; AK 47 बरामद | Image: X

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सुरक्षाबलों ने 20 से अधिक नक्‍सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व कोंडागांव की डीआरजी के जवान मौके पर मौजूद हैं और यहां जिले स्तर के फोर्स की टीम ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है। साथ ही इस मुठभेड़ में 20 के करीब नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। ये संख्या और भी बढ़ सकती है।

बताया जा रहा है कि मारे गए नक्‍सिलयों में नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसव राज भी शामिल है। बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से इन इलाकों को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। ऐसे में यहां पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सेना की तरफ से बड़ी कार्रवाई जारी है। 

बसव राज की कुंडली

Advertisement

बसव राज खूंखार नक्सली था। वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का सीनियर कैडर था और दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी का चीफ था। वह छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश की सीमाओं पर एक्टिव था। उसकी विशेषज्ञता विस्फोटकों और गुरिल्ला युद्ध में थी, जिसने उसे सुरक्षा बलों के लिए खतरनाक बना दिया। इसके ऊपर छत्तीसगढ़ में राज्य स्तर पर ही एक करोड़ रुपए का इनाम था।

वह कई नक्सली हमलों को अंजाम दे चुका था। वह कई बड़े हमलों का आरोप था। इनमें पुलिसकर्मियों और नागरिकों की हत्या, खनन कंपनियों से उगाही और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना शामिल है। मुठभेड़ में उसके पास से एक 12 बोर राइफल, पिस्तौल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुई। सबसे बड़ा हमला सुकमा और देंतेवाड़ा नक्सली हमला था। 2010 के दंतेवाड़ा हमले में 75 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसमें उसका ही हाथ था।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल में सीक्रेट नाम, व्हाट्सऐप-टेलीग्राम पर चैटिंग... Jyoti Malhotra ऐसे देती थी पाकिस्तान को देश विरोधी सूचनाएं, बड़ा कबूलनामा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 11:30 IST