अपडेटेड 17 December 2025 at 10:48 IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल की करीबी सौम्या गिरफ्तार, 7 घंटे की पूछताछ के बाद हुई अरेस्ट; ED ने क्यों की ये कार्रवाई?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी सहयोगी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया।

Follow : Google News Icon  
ED Arrests Bhupesh Baghel’s Close Aide Saumya Chaurasia in Rs 3,200 Crore Chhattisgarh Liquor Scam
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कथित ₹3,200 करोड़ के छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी सहयोगी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया | Image: Republic

छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कथित 3,200 करोड़ रुपये के छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी सहयोगी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया।

चौरसिया, जो कांग्रेस सरकार के दौरान भूपेश बघेल की उप सचिव थीं, को मंगलवार सुबह रायपुर में ED ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

खास बात यह है कि चौरसिया को हाल ही में कोयला लेवी घोटाले के सिलसिले में जमानत मिली थी, जिसमें वह पहले न्यायिक हिरासत में रह चुकी हैं।

क्यों हुई गिरफ्तार?

अधिकारियों के अनुसार, ED ने शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका को लेकर उनसे लंबी पूछताछ की, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध लेनदेन, कमीशन और शराब व्यापार में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात सामने आई है।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान, एजेंसी को अवैध पैसे के लेन-देन और कथित घोटाले के ऑपरेशनल स्ट्रक्चर से जुड़ी अहम जानकारी मिली। ED का कहना है कि कथित अनियमितताओं की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच के लिए चौरसिया को गिरफ्तार करना जरूरी था।

अपराध से कुल कमाई लगभग ₹3,200 करोड़

ED बुधवार को सुबह करीब 11 बजे सौम्या चौरसिया को रायपुर की एक विशेष अदालत में पेश करेगी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच एक बड़ी वित्तीय अनियमितता के तौर पर की जा रही है, जिसमें जांचकर्ताओं का अनुमान है कि अपराध से कुल कमाई लगभग ₹3,200 करोड़ है। यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां ​​पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान अधिकारियों, बिचौलियों और राजनीतिक हस्तियों के बीच कथित सांठगांठ की जांच तेज कर रही हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे पर ऐसा दर्दनाक हादसा देखकर कांप उठे लोग-Video

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 10:48 IST