अपडेटेड 7 July 2024 at 10:55 IST
Budget 2024: पूर्ण बजट में मोदी सरकार किसके लिए खोलेगी पिटारा, अंतरिम बजट में दिखा चुकी है एक झलक
मोदी सरकार ने शनिवार को संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा की, जो 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को समाप्त होगा। 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
- भारत
- 3 min read

Budget 2024: 'पिछले 10 साल सिर्फ ऐपेटाइजर थे। मेन कोर्स अब शुरू हुआ है।' 18वीं लोकसभा के बाद पहले सत्र के दौरान राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये शब्द कहे थे, जो बताते हैं कि उनका तीसरा कार्यकाल कई बड़े फैसलों का होगा। इस लिहाज से आने वाले दिनों में पेश होने वाला केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट काफी अहम हो जाता है। वो इसलिए कि ये पूर्ण बजट होगा, जिसमें इसमें पूरा वित्तीय वर्ष कवर रहता है। मतलब मोदी सरकार के अगले एक साल के एजेंडा की तस्वीर बजट से साफ हो जाएगी।
नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा की, जो 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को समाप्त होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जो केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी, वो उनका 7वां बजट होगा। वो लगातार 7 केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली केंद्रीय वित्त मंत्री भी बन जाएंगी। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे। अब समझना ये है कि पूर्ण बजट में मोदी सरकार किसके-किसके लिए अपना पिटारा खोलने वाली है। पूर्ण बजट में किए जाने वाले बड़े फैसलों को अगर जानना है तो उसके लिए पिछले महीने के राष्ट्रपति के अभिभाषण और फिर अंतरिम बजट को समझना होगा।
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में क्या कहा था?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून 2024 को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में मेरी सरकार अपने इस कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। नई सरकार का पहला बजट 'दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदृष्टि' को सामने लाएगा। इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक निर्णयों के साथ ही अनेक ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे। भारत के तेज विकास की जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए रिफॉर्म की गति अब और तेज की जाएगी। मेरी सरकार का मत है कि दुनियाभर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्यों में स्वस्थ स्पर्धा हो।
अंतरिम बजट की अहम बात क्या थी?
लोकसभा चुनावों से पहले फरवरी 2024 में केंद्र की मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। इस अंतरिम बजट में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर सरकार का फोकस दिखा था। महिलाओं के लिए और खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में मोदी सरकार ने बड़े बदलाव की लकीर खींची। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राशन-मकान जैसी जरूरत की स्कीमों को बढ़ाया। युवाओं के लिए मुक्त ऋण के साथ कोष स्थापित करने का वादा और किसानों को खास स्कीम्स से सहारा देने की कोशिश की गई।
Advertisement
पूर्ण बजट से अब क्या उम्मीदें?
राष्ट्रपति के अभिभाषण और उसके पहले अंतरिम बजट में किए गए वादों से स्पष्ट है कि पूर्ण बजट में मोदी सरकार चौंकाने वाले फैसले करेगी। इसमें गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए कई उपाय होने की उम्मीद है। कुछ और नई स्कीम्स सरकार लेकर आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सरकार राहत लेकर आ सकती है। सरकार कुछ टैक्स राहत पर विचार कर सकती है। कारोबार को आसान बनाने की दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चर, ऑटो, ग्रीन एनर्जी, रियल एस्टेट और एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर्स के लिए बड़ा बजट सरकार जारी कर सकती है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 10:55 IST