अपडेटेड 29 January 2024 at 16:51 IST

Budget 2024: 68 साल पहले की वो कहानी...जब कुंवारों और शादीशुदा के लिए हुआ था अलग टैक्स स्लैब का ऐलान

Budget 2024: बजट का ये दिलचस्‍प किस्‍सा साल 1955-56 के लिए पेश हुए बजट का है। जब शादीशुदा और अविवाहितों के लिए अलग-अलग टैक्‍स स्‍लैब का ऐलान किया गया था।

Follow : Google News Icon  
Union budget 2024
जब कुंवारों पर बढ़ा गया था टैक्‍स का बोझ | Image: X/Republic

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी। संसद भवन में जब देश के वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ते हैं, तो उनके शब्दों पर आम से लेकर खास तक और किसान से लेकर उद्योगपति तक सबकी नजर रहती है। इसका कारण ये है कि वित्त मंत्री के बजट भाषण से आपकी रसोई के बजट से लेकर आपकी इनकम पर लगने वाला टैक्स तक सब तय होता है। इस बजट भाषण में सालभर का लेखा-जोखा होता है।

सरकार के बजट में आम लोगों के लिए कई घोषणाएं होती हैं। मिडिल क्‍लास के लोगों को सबसे ज्‍यादा इंतजार इनकम टैक्‍स (Income Tax) की घोषणाओं का होता है। आजाद भारत के पहले बजट से लेकर और 2023 के बजट तक तमाम सरकारों ने कई तरह के प्रयोग किए हैं। ऐसी ही एक घोषणा करीब 68 साल पहले की गई थी। इस अनोखी घोषणा ने कुंवारे लोगों का बजट बिगड़ा कर रख दिया था। टैक्स स्लैब की वजह से कुंवारे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था।

जब कुंवारे लोगों पर बढ़ा गया था टैक्‍स का बोझ

बजट का ये दिलचस्‍प किस्‍सा साल 1955-56 के लिए पेश हुए बजट का है। केंद्र में जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व की सरकार थी और वित्‍त मंत्री के पद पर चिंतामन द्वारकानाथ देशमुख थी। जिन्‍हें सी डी देशमुख (C. D. Deshmukh) के नाम से भी जाना जाता है। तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री ने बजट में घोषणा की थी कि शादीशुदा और अविवाहितों के लिए अलग-अलग टैक्‍स स्‍लैब रहेगा। सरकार की इस अनोखी घोषणा ने सबको हैरान कर दिया था।

सरकार की इस घोषणा के बाद कुंवारे लोगों पर टैक्‍स का बोझ बढ़ गया था। सरकार ने उस वक्त शादीशुदा लोगों के लिए मौजूदा टैक्‍स एक्‍जेम्‍प्‍ट स्‍लैब बढ़ाकर 2,000 रुपए कर दिया गया था जो 1,500 रुपए था और अविवाहितों के लिए इसे घटाकर 1,000 रुपए कर दिया गया था।

Advertisement

किसने की थी योजना की सिफारिश?

सरकार ने यह टैक्‍स स्‍लैब योजना आयोग की सिफारिश पर लागू किया था। भारत में शादीशुदा लोगों और कुंवारे लोगों के लिए पहली बार इस तरह की घोषणा की गई थी। 1955-56 के बजट में पहली बार हिंदी वर्जन भी लाया गया था। इसके बाद से ही एनुअल फाइनेंशियल स्‍टेटमेंट का हिंदी वर्जन और एक्‍सप्‍लेनेटरी मेमोरेंडम सर्कुलेट किया जाता है।

1955-56 में क्या था टैक्स स्लैब?

1955-56 में आए बजट के टैक्‍स स्‍लैब की बात करें तो शादीशुदा लोगों को 0 से 2,000 रुपए की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं था। 2,001 से 5,000 रुपए की कमाई पर 9 पाई टैक्स के रूप में देना होता था। कुंवारे लोगों की बात करें तो 0 से 1,000 रुपए की कमाई तक कोई टैक्‍स नहीं लगता था। वहीं, 1001 रुपए से 5,000 रुपए की कमाई पर 9 पाई टैक्‍स के रूप में देने पड़ते थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या गिरफ्तार होंगे सीएम हेमंत सोरेन? दिल्ली आवास पर ED की टीम का सर्च ऑपरेशन, लोकेशन पर सस्पेंस
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 16:51 IST