अपडेटेड 27 February 2025 at 06:59 IST

Earthquake: नहीं थम रहे झटके, आधी रात इस राज्य में फिर डोली धरती, 5.0 तीव्रता के भूकंप से दहशत में लोग

भूकंप का केंद्र असम में ही था। भूकंप के तेज झटकों से असम ही नहीं भारत की कई पड़ोसी देश भी हिल गए। बांग्लादेश, भूटान और चीन में भी झटके महसूस किए गए।

Follow : Google News Icon  
Earthquake
Earthquake in Assam | Image: Unsplash/Representative

Earthquake News: देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से दहशत बनी हुई है। बीते 10 दिनों में कई राज्यों में भूकंप आया है। अब आज (27 फरवरी) तड़के जब लोग सुबह अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे, तब असम में भूकंप के जोरदार झटके आए। इन झटकों ने लोगों की नींद खोल दी और वह घबराकर अपने घरों से बाहर निकले।

भूकंप का केंद्र असम में ही था। भूकंप के तेज झटकों से असम ही नहीं भारत की कई पड़ोसी देश भी हिल गए। बांग्लादेश, भूटान और चीन में भी झटके महसूस किए गए।

असम में ही था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार गुरुवार (27 फरवरी) को सुबह 2:25 पर भूकंप के झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई। वहीं, इसका केंद्र असम के मोरीगांव में ही 16 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के इन झटकों से फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

लोग बोले- इस भूकंप ने डरा दिया

असम में केंद्र की वजह से झटके काफी तेज थे। गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में इन झटकों ने लोगों को डरा दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप के बारे में पोस्ट किया। एक यूजर ने लिखा, "गुवाहाटी में भूकंप... इस समय नींद खुली..यह डरावना था।" दूसरे यूजर ने लिखा, "असम में भूकंप इसने मुझे बहुत डरा दिया।"

Advertisement

अलग-अलग राज्यों में डोल रही धरती

गौरतलब है कि 17 फरवरी को सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के बहुत तेज झटके आए थे, जिससे लोगों में डर अबतक बना हुआ है। भूकंप की तीव्रता 4.0 ही थी, लेकिन केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में 5 किलोमीटर की गहराई पर होने की वजह से झटके काफी तेज थे। तब से देश के कई राज्यों में धरती डोल चुकी है। मंगलवार (25 फरवरी) को बंगाल की खाड़ी में 5.1 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके कोलकाता-ओडिशा में महसूस हुए। 

यह भी पढ़ें: सूरत के कपड़ा बाजार में लगी आग भीषण, दूर से दिखाई दे रही हैं लपटें; पुलिस ने इलाके को खाली कराया

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 06:59 IST