अपडेटेड 26 February 2025 at 22:40 IST

BREAKING: सूरत के कपड़ा बाजार में लगी आग भीषण, दूर से दिखाई दे रही हैं लपटें; पुलिस ने इलाके को खाली कराया

Surat Breaking: गुजरात के सूरत में कपड़ा बाजार में भीषण आग लग गई है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।

Follow : Google News Icon  
A huge fire broke out in Surat's textile market,
A huge fire broke out in Surat's textile market, | Image: ANI

Surat Breaking: गुजरात के सूरत में कपड़ा बाजार में भीषण आग लग गई है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं। आग इतनी भयंकर है कि उसने धीरे-धीरे पूरी इमारत को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। 

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। फायर फायटर्स एक दर्जन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

सूरत के शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग

DCP भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सूरत शहर शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में जो आग लगी है उसे बुझाने के लिए सूरत शहर की फायर टीम काम में लगी हुई है। काफी बड़ी मात्रा में फायर इक्यूवमेंट और डिवाइस इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ पूरे एरिया में नाकाबंदी करके लोगों को निकाला जा रहा है। किस तरह लोगों को बचाया जा सके, किस तरह लोगों की हिफाजत की जा सके इसके प्रयास जारी हैं, इसके लिए पूरे बंदोबस्त टीम बनाई गई है उसी के हिसाब से पुलिस का डेप्लॉयमेंट भी किया गया है।

Advertisement

ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं- DCP भागीरथ गढ़वी

उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके में ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन में है। हमारी प्रायोरिटी आग को बुझाने की है, जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा जो भी मदद की जानी चाहिए वह की जा रही है। जैसे आग बुझाने वाली गाड़ियां आसानी से आ जा सके यहां पर सभी बड़े अफसर नजर रखे हुए हैं।

Advertisement

शिवशक्ति मार्केट में यहां 800 दुकानें- DCP भागीरथ गढ़वी

DCP भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सभी टीमें यहां तैनात हैं। यहां दुकानें भी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। शिवशक्ति मार्केट में यहां 800 दुकानें हैं, सभी दुकानें बंद हैं, आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: खड़ी बस में महिला से रेप की वारदात से दहली मुंबई, आरोपी का CCTV जारी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 22:28 IST