अपडेटेड 15 July 2025 at 23:26 IST
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड: पोल्ट्री फार्म की आड़ में नशे का कारोबार, MDMA ड्रग्स बनाने वाले गिरोह का सरगना कुनाल कोहली गिरफ्तार
Drugs Free Uttarakhand: कुनाल कोहली के पास से 126 लीटर केमिकल, 28 किलो पाउडर और 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है। ये सभी पदार्थ NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।
- भारत
- 2 min read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के ड्रग्स फ्री देवभूमि (Drugs Free Uttarakhand) अभियान को लेकर प्रदेश पुलिस एक्शन में है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर STF और लोकल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाले गिरोह के सरगना कुनाल कोहली को नानकमत्ता से गिरफ्तार किया है।
कुनाल कोहली के पास से 126 लीटर केमिकल, 28 किलो पाउडर और 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है। ये सभी पदार्थ NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।
पोल्ट्री फार्म की आड़ में ड्रग फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक, कुनाल चंपावत और पिथौरागढ़ में पोल्ट्री फार्म की आड़ में ड्रग फैक्ट्री चला रहा था। माल को मुंबई समेत कई शहरों में खपाया जाता था। गिरोह के अन्य सदस्य (मोनू, भीम, राहुल, अमन और ईशा ) पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं या नेपाल बॉर्डर के पास दबोचे गए हैं।
Advertisement
खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस का साझा ऑपरेशन
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह गाजियाबाद, बनारस और ठाणे की कंपनियों से बिना लाइसेंस कैमिकल मंगवा रहा था। अब उन कंपनियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। इस ऑपरेशन में STF, चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस के साथ नेपाल प्रशासन की भी बड़ी भूमिका रही। तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट से इस गैंग के पूरे नेटवर्क को तोड़ा गया।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 23:26 IST