अपडेटेड 25 June 2025 at 22:22 IST
PF खाताधारक सरकार के नए नियम के तहत 5 लाख निकासी चाहते हैं? जानिए ऑनलाइन निकालने का प्रोसेस
PF खाताधारक सरकार के नए नियम के तहत 5 लाख निकासी चाहते हैं? आसान से स्टेप्स में जानिए ऑनलाइन ऑटो क्लेम करने की प्रक्रिया क्या है।
- भारत
- 2 min read

भारत सरकार ने पीएम खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए एडवांस क्लेम की राशि को बढ़ा दिया है। बता दें, पहले एडवांस क्लेम की राशि 1 लाख रुपए धथी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि EPFO ने एडवांस क्लेम की राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया। क्या आप सरकार के इस नए नियम के तहत 5 लाख का एडवांस क्लेम करना चाहते हैं? जानें इसकी प्रक्रिया क्या है।
बता दें, सरकार के इस नए नियम का मतलब ये है कि 7.4 करोड़ से ज्यादा लोग बिना किसी परेशानी या रुकावट के ऑटो क्लेम के जरिए 5 लाख तक की राशि निकाल सकते हैं।
पीएफ राशि ऑनलाइन निकालने के आसान स्टेप्स:
1. सबसे पहले आप UAN पोर्टल पर जाएं और अपनी जानकारी दर्ज करें।
2. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उससे लॉगिन करें।
3. इसके बाद आप ऑनलाइन क्लेम दाखिल करें
4. क्लेम दाखिल करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
5. क्लेम जमा करने के बाद, बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने की प्रतीक्षा करें।
5. अपने बैंक खाते में राशि की जांच करें और क्लेम की स्थिति की निगरानी करें।
ऑटो क्लेम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
ईपीएफ निकासी के लिए आपके पास एक्टिव और KYC- लिंक्ड UAN होना चाहिए। आधार कार्ड के साथ-साथ 50 हजार से ज्यादा की निकासी के लिए पैन कार्ड जरूरी है। EPF रिकॉर्ड में दर्ज बैंक अकाउंट डिटेल्स, कैंसिल किया गया चेक, फॉर्म 31, 19, 10सी की जरूरत होगी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 22:22 IST