अपडेटेड 25 June 2025 at 19:36 IST
भारत में आधार कार्ड के बिना कोई काम संभव नहीं है। खासतौर पर अगर आपको किसी लीगल काम तो करवाना है, तो आधार कार्ड बेहद जरूरी है। वहीं कई बार आपका आधारकार्ड किसी और के हाथ लग जाता है, तो उसका गलत इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। आइए बताते हैं कि कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही आप ये भी ट्रैक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको जानना है कि कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, तो सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। यहां UIDAI Authentication History का ऑप्शन दे रखा है। इसपर जाकर आप यह देख सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब, कहां और किस काम से किया गया है।
अगर हिस्ट्री में आपको कहीं भी कुछ संदिग्ध मिलता है, या ऐसा लगता है कि किसी ने गलत तरीके से आपके आधार का इस्तेमाल किया है, तो UIAI की वेबसाइट पर ही इसकी शिकायत दर्ज करें। इसके साथ-साथ इसके टोल फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य विकल्प अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर शिकायत करने का भी है।
आप UIDAI पोर्टल पर जाकर अपना बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं। इससे कोई भी बिना आपके परमिशन के आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 19:36 IST