अपडेटेड 25 June 2025 at 19:36 IST
Aadhaar Update: आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? मुफ्त में घर बैठे ऐसे लगाएं पता
Aadhaar Update: क्या आपके आधार कार्ड का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है? आइए जानते हैं कि इसका पता कैसे लगाएं और क्या करें।
- भारत
- 2 min read

भारत में आधार कार्ड के बिना कोई काम संभव नहीं है। खासतौर पर अगर आपको किसी लीगल काम तो करवाना है, तो आधार कार्ड बेहद जरूरी है। वहीं कई बार आपका आधारकार्ड किसी और के हाथ लग जाता है, तो उसका गलत इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। आइए बताते हैं कि कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही आप ये भी ट्रैक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको जानना है कि कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, तो सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। यहां UIDAI Authentication History का ऑप्शन दे रखा है। इसपर जाकर आप यह देख सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब, कहां और किस काम से किया गया है।
कैसे देखें ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री?
- यह देखने के लिए सबसे पहले आप myAadhaar पोर्टल की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- सबसे पहले इस वोबसाइट पर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, जिसके बाद ओटीपी आपके पास आएगा।
- अब आपके पास डैशबोर्ड पर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन आएगा
- इसपर क्लिक करते ही आपके पास ऑथेंटिकेशन के प्रकार और तारीख का ऑप्शन आएगा।
- आपका ऑथेंटिकेशन वेरिफाई करने के लिए यहां आपको बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक या ओटीपी में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा।
- इसे समिट करते ही आपके स्क्रिन पर बीते 6 महीने की हिस्ट्री दिखेगी।
- इसमें आपको हिस्ट्री के साथ ही किस तारीख पर, किस एजेंसी ने किस वक्त आपका आधार कार्ड का यूज किया है, यह दिख जाएगा।
आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल तो क्या करें?
अगर हिस्ट्री में आपको कहीं भी कुछ संदिग्ध मिलता है, या ऐसा लगता है कि किसी ने गलत तरीके से आपके आधार का इस्तेमाल किया है, तो UIAI की वेबसाइट पर ही इसकी शिकायत दर्ज करें। इसके साथ-साथ इसके टोल फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य विकल्प अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर शिकायत करने का भी है।
आप UIDAI पोर्टल पर जाकर अपना बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं। इससे कोई भी बिना आपके परमिशन के आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 19:36 IST