Advertisement
how to add husband's name in aadhar card  (1)

अपडेटेड 11 June 2025 at 18:26 IST

Aadhaar में बदलवाना है मोबाइल नंबर? टालिए मत, सिर्फ 50 रुपये में हो जाएगा काम; ये है तरीका

अगर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना हो, और कोई दिक्कत आ रही है, तो ये खबर आपके लिए है। अपने आधारकार्ड में जोड़े गए मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए आपको बस 50 रुपए खर्च करने होंगे।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के लिए आपका मोबाइल नंबर का इससे जुड़ा होना बेहद जरूरी है।

/ Image: PTI

Expand icon Description of the pic

2/6:

हालांकि, पहले आपका मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है।

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

3/6:

अब आपको अपने मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए सबसे पहले आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

/ Image: Representational

Expand icon Description of the pic

4/6:

आधार सेवा केंद्र पर जाकर आपको आधार अपडेट या फिर करेक्शन का एक फॉर्म फिल करना होगा।

/ Image: Representational

Expand icon Description of the pic

5/6:

इस फॉर्म में बाकी डिटेल्स के साथ-साथ आपको अपना नया मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपको बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन भी कराना होगा। इसमें आपका फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग कराया जाएगा।

/ Image: PTI

Expand icon Description of the pic

6/6:

अपना फॉर्म केंद्र पर मौजूद अधिकारी को देना होगा। उन्हें फॉर्म देने के बाद आपको 50 रुपए की फीस भी जमा करानी होगी, जो कि एक शुल्क है, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए।

/ Image: Representational

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 18:26 IST