अपडेटेड 30 April 2025 at 20:33 IST

Disha Salian Case: दिशा सालियान मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का सवाल- बिना FIR दर्ज किए SIT कैसे कर रही जांच?

Disha Salian Case: दिशा सालियान मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सवाल किया कि बिना FIR दर्ज किए SIT कैसे कर रही जांच?

Follow : Google News Icon  
Sushant Singh Rajput and Disha Salian died in 2020, days apart from each other
दिशा सालियान मौत मामले में बॉम्बे HC ने पूछा सवाल। | Image: Republic

दिशा सालियन की मौत के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि आखिर बिना FIR दर्ज किए SIT जांच कैसे कर रही है? कोर्ट ने ये भी पूछा कि इस मामले में  FIR दर्ज क्यों नहीं हुई? बता दें, दिशा की मौत के करीब 4 साल से ज्यादा समय के बाद उनके पिता ने हत्या का संदेह जताया है। बीते महीने एक बार फिर से दिशा और सुशांत की मौत का मामला तब चर्चा में आया, जब SSR की एक्स मैनेजर के पिता ने ना केवल दिशा की हत्या की आशंका जताई, बल्कि उसके साथ रेप का भी दावा किया था। हालांकि, ये कहना गलत होगा कि सुशांत और दिशा पर काफी समय बाद चर्चा हुई। सुशांत भले ही इस दुनिया से चले गए, अपने फैंस और परिवार के दिलों में आज भी वो जिंदा हैं। यही कारण है कि SSR अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं। 

सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट में बताया कि इस मामले में हमारे पास कापी पेपर आए हैं। हम जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही इसमें SIT की जांच चल रही है। इस पर भी कोर्ट विचार करे। HC ने पुलिस को कहा कि वह चार हफ्ते में कोर्ट में इस पूरे मामले की एफिडेविट दाखिल करे। अब अगली सुनवाई 18 जून को होगी।

8 जून 2020 को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई की एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। लेकिन वह खुदकुशी थी या साजिश इसको लेकर अक्सर मीडिया में खबरें आती रही। वहीं दिशा सालियान के पिता के बयान के बाद फिर एक बार ये मामला चर्चा में आ गया। दरअसल, दिशा के पिता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।

रिपब्लिक टीवी पर बोले दिशा के पिता सतीश

दिशा के पिता सतीश सालियान ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती। इस मामले में वकील और याचिकाकर्ता नीलेश ओझा ने भी रिपब्लिक से बात की।

Advertisement

मेरी बेटी के शरीर पर कोई निशान नहीं थे- पिता सतीश

बातचीत में दिशा सालियान के पिता ने चुप्पी तोड़ते हुए आगे कहा कि ‘मेरी बेटी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।  इतनी मंजिल से गिरने के बाद भी शरीर, चेहरे या सिर पर कोई चोट के निशान नहीं थी, बिल्कुल साफ चेहरा था।' इसके बाद रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने दिशा के पिता सतीश सालियान से पूछा कि 'सतीश जी आज आपने ये खुल कर बोला, उस वक्त पोजिशन अलग क्यों थी? क्या आप पर कोई दबाव था? इस पर सतीश सालियान ने बोला- ‘कोई प्रेशर नहीं था, पुलिस ने बताया था कि सुसाईड है। मुझे पुलिस पर यकीन था तो मैंने मान लिया।’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान जाने की डेड लाइन खत्म, सीमा हैदर के बारे में एपी सिंह ने तस्वीर की साफ, कहा- वह भारत की बहू, उसे पहलगाम हमले से...

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 19:16 IST