अपडेटेड 29 July 2025 at 13:16 IST

'किसे बचाना चाहते हैं चिदंबरम साहेब? हमारे पास तीनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत...', Amit Shah ने लोकसभा में कांग्रेस को घेरा

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पी चिदंबरम के उस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की जिसमें वो पहलगाम हमले में पाकिस्तान आतंकी होने के सबूत की बात कही थी।

Follow : Google News Icon  
AMIT SHAH
AMIT SHAH | Image: ANI

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक-एक कर विपक्ष के सारे सवालों और आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दे रहे हैं। शाह ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर की। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सबूत वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए अमित शाह ने पूर्व गृह मंत्री पर तीखा हमला बोला।


ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं। 

चिदंबरम पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा,  मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?
 

हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे-शाह

लोकसभा में पी चिदंबरम पर गरजते हुए अमित शाह ने कहा कि आपको सबूत चाहिए था, आप हमसे से मांग लेते थे। हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे। हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं। उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं।  इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ। 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं।

Advertisement

विपक्ष की ये कैसी राजनीति-शाह

अमित शाह ने लोकसभा में आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया। मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर' यह कैसी राजनीति है?"
 

पी चिदंबरम ने क्या कहा था?

बता दें कि एक इंटरव्यू में पहलगामा आतंकी हमले पर सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा था, पहलगाम हमले में घरेलु आंतकवादी शामिल हो सकते हैं। यह क्यों मान लिया कि वे पाकिस्तान से आए? क्या NIA ने आतंकियों की पहचान की? उन्होंने पूछा कि क्या सबूत बताते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।

Advertisement

 यह भी पढ़ें: A ग्रेड आतंकियों ने किया था... अमित शाह ने दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 12:47 IST