अपडेटेड 29 July 2025 at 13:02 IST
A ग्रेड आतंकियों ने किया था Pahalgam Attack, हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर, अमित शाह ने लोकसभा में दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी
अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन महादेव को लेकर जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि A ग्रेड आतंकियों ने Pahalgam Attack किया था। तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
- भारत
- 3 min read

Amit Shah in Lok Sabha: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन के मानसून सत्र में चर्चा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के बारे में सदन को जानकारी दी। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं।
पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को लेकर अमित शाह ने कहा, "पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
ऑपरेशन महादेव को लेकर क्या बोले शाह?
ऑपरेशन महादेव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की। पहलगाम में धर्म पूछकर मारने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। चार लोगों ने इन आतंकियों की पहचान की, जिसके बाद इन्हें मार गिराया गया। उनके पास से बरामद किए गए कारतूसों से भी पुष्टि हुई कि इन्हीं लोगों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला किया था। एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सभी को मैं साधुवाद देना चाहूंगा।”
विपक्ष परह अमित शाह ने कसा तंज
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कहा कि मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं। वहीं ऑपरेशन महादेव के तहत मारे जाने वाले आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई... आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी... कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया... कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 12:28 IST