अपडेटेड 18 April 2025 at 09:55 IST

61 की उम्र में सात फेरे लेंगे दिलीप घोष, होने वाली दुल्‍हनिया भी हैं BJP कार्यकर्ता; मां के कहने पर तलाकशुदा की भरेंगे मांग

61 की उम्र में पश्चिम बंगाल के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
दिलीप घोष
दिलीप घोष की शादी | Image: x/@DilipGhoshBJP

Dilip Ghosh Marriage: भारतीय राजनीति में प्यार की ये कहानी आज कर खूब चर्चाओं में है, 61 की उम्र में पश्चिम बंगाल के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शुक्रवार (18 अप्रैल) को कोलकाता में उनके आवास पर बेहद सादे और पारिवारिक माहौल में यह शादी होने जा रही है। बता दें उनकी जीवन संगिनी बीजेपी महिला मोर्चा की नेता रिंकू मजूमदार बनेंगी। जो तलाकशुदा हैं और अपने बेटे के साथ रहती हैं। यहां प्यार की एक बड़ी मिसाल कायम होने जा रही है। जिसमें न सिर्फ उम्र बल्कि सभी तरह के भेदभाव से ऊपर उठकर ये रिश्ता बनने जा रहा है।

दिलीप घोष अब तक अविवाहित रहे हैं और यह फैसला उनके निजी जीवन में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू ने शादी का प्रस्ताव दिया और घोष ने अपनी मां के कहने पर इसे स्वीकार भी कर लिया। राजनीतिक गलियारों में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि यह सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक नई राजनीतिक कहानी की शुरुआत है, क्योंकि दिलीप घोष ही अपनी प्रेमिका रिंकू को पार्टी में लेकर आये थे।

61 साल के दिलीप घोष का राजनीतिक सफर 

  • 61 साल के दिलीप घोष के लिए यह पहली शादी होगी। दिलीप घोष 1984 में आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए थे। 2014 में वह भाजपा में एक्टिव हुए थे। 
  • 2019 में जब बंगाल में बीजेपी अपने सबसे अच्छे दौर में थी, तब दिलीप घोष राज्य बीजेपी प्रमुख थे। उस वक्त पार्टी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी।
  • 2019 में दिलीप घोष ने अपनी पार्टी के लिए मिदनापुर लोकसभा सीट जीती थी, लेकिन 2024 में उन्हें बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ाया गया, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि घोष फिर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं।  

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

रिंकू मजूमदार तलाकशुदा हैं और एक बेटे की मां हैं। उनका बेटा अब वयस्क हो चुका है और कोलकाता के सॉल्ट लेक के सेक्टर 5 में एक IT कंपनी में कार्यरत है। रिंकू को हाल ही में 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में भी देखा गया था, जिससे इस नए रिश्ते की अटकलें और तेज हो गई थीं। यह शादी दिलीप घोष के निजी जीवन में नया अध्याय तो खोल ही रही है, साथ ही राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।

बार बार कहते थे नहीं करेंगे शादी 

दिलीप घोष बहुत छोटी उम्र से ही राजनीति में शामिल रहे हैं, उन्होंने बार-बार सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह शादी नहीं करेंगे, लेकिन अब उनकी शादी की खबर से राजनीति में नई लहर दौड़ गई है। बता दें शादी सादे और पारिवारिक माहौल में आयोजित की जा रही है जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल होंगे। किसी भी तरह का भव्य आयोजन फिलहाल नहीं रखा गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच BJP सांसद भड़के

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 09:55 IST