Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 14:33 IST

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा 'दिल पे चलाई छुरियां...' गाना, क्रिकेटर और सिंगर्स तक के मीम्स हो रहे शेयर

राजू कलाकार के ‘दिल पे छुरियां’ गाने पर बनी रील्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा किया है, 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिलने के बाद कई सेलिब्रिटी पर इस गाने पर रील बना रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
Dil Pe Churaiya song Raju Kalakar video
राजू कलाकार का ‘दिल पे छुरियां’ गाना | Image: @raju_kalakar_007

Dil Pe Churaiya viral trend: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक अनोखा ट्रेंड सबका ध्यान खींच रहा है। ‘दिल पे चलाई छुरियां…’ गाने पर बने रील्स ने इंस्टाग्राम पर धमाल मचा दिया है। इस ट्रेंड की शुरुआत राजस्थान के रहने वाले और सूरत में बसे राजू भट्ट, जिन्हें अब लोग राजू कलाकार के नाम से जानते हैं, उनके एक अनोखे वीडियो से हुई।

राजू ने बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के, सिर्फ दो पत्थरों को बजाकर फिल्म ‘बेवफा सनम’ के गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ को गाया। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। राजू के चेहरे पर आत्मविश्वास और दर्दभरी आवाज ने लाखों दिलों को छू लिया।

कौन हैं राजू कलाकार?

राजू भट्ट, जिन्हें अब राजू कलाकार कहा जाता है, एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने एक बार ट्रेन में सफर करते हुए एक लड़के से सीखा कि कैसे पत्थरों को म्यूजिक के लिए बजाया जा सकता है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @RajuKalakar अब वायरल कंटेंट से भरा है और उनके 1.86 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

सेलिब्रिटीज और क्रिएटर्स भी हुए शामिल

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी ने इस गाने पर रील बनाकर ट्रेंड को और वायरल किया। हर्ष बेनीवाल ने इस पर एक मजेदार कॉमेडी वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसके अलावा टीवी सेलेब्स जैसे अली गोनी और समर्थ जुरेल भी इस ट्रेंड का हिस्सा बने और रील्स बनाई।

क्या है इस ट्रेंड की खास बात?

इस ट्रेंड की सफलता इस बात की मिसाल है कि सोशल मीडिया ने हर व्यक्ति को एक मंच दिया है जहां सिर्फ हुनर मायने रखता है। बिना बड़े स्टूडियो या प्रोडक्शन टीम के, राजू जैसे कलाकार देशभर में छा सकते हैं। राजू कलाकार का यह ट्रेंड दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बस एक सच्चा टैलेंट और कुछ खास अंदाज चाहिए। ‘दिल पे चलाई छुरियां…’ अब सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन चुका है।

यह भी पढ़ें : BREAKING: अलकनंदा नदी में गिरी बस; 2 की मौत, 9 लोग रेस्‍क्यू, 10 लापता

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 12:48 IST