अपडेटेड 26 June 2025 at 14:33 IST
Dil Pe Churaiya viral trend: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक अनोखा ट्रेंड सबका ध्यान खींच रहा है। ‘दिल पे चलाई छुरियां…’ गाने पर बने रील्स ने इंस्टाग्राम पर धमाल मचा दिया है। इस ट्रेंड की शुरुआत राजस्थान के रहने वाले और सूरत में बसे राजू भट्ट, जिन्हें अब लोग राजू कलाकार के नाम से जानते हैं, उनके एक अनोखे वीडियो से हुई।
राजू ने बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के, सिर्फ दो पत्थरों को बजाकर फिल्म ‘बेवफा सनम’ के गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ को गाया। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। राजू के चेहरे पर आत्मविश्वास और दर्दभरी आवाज ने लाखों दिलों को छू लिया।
राजू भट्ट, जिन्हें अब राजू कलाकार कहा जाता है, एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने एक बार ट्रेन में सफर करते हुए एक लड़के से सीखा कि कैसे पत्थरों को म्यूजिक के लिए बजाया जा सकता है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @RajuKalakar अब वायरल कंटेंट से भरा है और उनके 1.86 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी ने इस गाने पर रील बनाकर ट्रेंड को और वायरल किया। हर्ष बेनीवाल ने इस पर एक मजेदार कॉमेडी वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसके अलावा टीवी सेलेब्स जैसे अली गोनी और समर्थ जुरेल भी इस ट्रेंड का हिस्सा बने और रील्स बनाई।
इस ट्रेंड की सफलता इस बात की मिसाल है कि सोशल मीडिया ने हर व्यक्ति को एक मंच दिया है जहां सिर्फ हुनर मायने रखता है। बिना बड़े स्टूडियो या प्रोडक्शन टीम के, राजू जैसे कलाकार देशभर में छा सकते हैं। राजू कलाकार का यह ट्रेंड दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बस एक सच्चा टैलेंट और कुछ खास अंदाज चाहिए। ‘दिल पे चलाई छुरियां…’ अब सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन चुका है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 12:48 IST