Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 11:11 IST

BREAKING: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस; 2 की मौत, 9 लोग रेस्‍क्यू, 10 लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास यात्रियों से भरी बस उफनाती अलकनंदा नदी में गिर गई।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
bus falls into river in Uttarakhand rudraprayag
BREAKING: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस; 2 की मौत, 9 लोग रेस्‍क्यू, 10 लापता | Image: Republic

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास यात्रियों से भरी बस उफनाती अलकनंदा नदी में गिर गई। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बस में करीब 21 लोग सवार थे जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है जबकि‍ 10 लोग अभी भी लापता है। SDRF और पुलिस बचाव कार्य में लगी है।आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 21 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस टैंपो ट्रैवलर्स का था। सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे। बस में कुल 21 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें सात को निकाल लिया गया है। छह घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जबकि 2 की मृत्यु हो गई है। यह घटना सुबह लगभग सात बजकर 40 मिनट पर हुई है।

बस में थे अलग-अलग राज्‍यों के यात्री

बस में चालक सहित कुल 21 लोग सवार थे। जिसमें गुजरात के 7, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के सात यात्री सवार थे। वहीं ड्राइवर-क्‍लिनर हरिद्वार के रहने वाला थे। इसके अलावा दो लोग मध्य प्रदेश के थे।

सीएम धामी ने जताया दुख

वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

इसे भी पढ़ें- मां के आशिक से थे बेटी के भी अवैध रिश्‍ते, शादी के 30 दिन बाद ही करा दी पति की हत्या; सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक है ऐश्वर्या का 'कांड'

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 10:30 IST