अपडेटेड 6 April 2025 at 17:51 IST
धोती-कुर्ता और हाथ में बल्ला... मुंबई पुलिस के साथ क्रिकेट पिच पर बाबा बागेश्वर, छक्के-चौके लगा उड़ाए होश! VIDEO VIRAL
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में क्रिकेट मैच खेला जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
- भारत
- 3 min read
Dhirendra Krishna Shastri: देश के जाने माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय वह महाराष्ट्र की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं। वह 8 से 11 अप्रैल तक श्रीमद्भगवद्गीता कथा का रसपान मुंबई और महाराष्ट्र के वासियों को कराएंगे। इस बीच बागेश्वर बाबा का अनोखा अंदाज देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मैच के दौरान धोती और कुर्ता में खेलते दिखाई दिए। वीडियो में उनके खेलने के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खेला क्रिकेट मैच
दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन की श्रीमद्भागवत कथा के बाद मिले समय का अनोखे अंदाज में इस्तेमाल किया। उन्होंने कथा परिसर में मौजूद इंडियन कॉर्पोरेशन के गोदाम में बने निवास में कुछ समय रुकने के बाद सेवादारों और महाराष्ट्र पुलिस के साथ क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान सभी सेवादार और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी मैच खेला।
महाराष्ट्र टीम ने बनाए कितने रन?
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस और निवासी सेवादार की एक टीम बनी, जबकि दूसरी में एमपी टीम से बागेश्वर बाबा, सुरक्षाकर्मी और अन्य सेवादार रहे। दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी खेलने के लिए पिच पर उतरे और 6- 6 ओवर का मैच रखा गया। पहली बल्लेबाजी महाराष्ट्र की टीम ने की। वहीं एमपी की टीम से पहला ओवर बागेश्वर बाबा ने डाला, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और 1 विकेट लिया। वहीं अन्य खिलाड़ियों दीपेश, मनीष, सत्यम, अभिषेक ने ओवर डाले और 30 रन बने। चौथे ओवर में दोबारा बागेश्वर बाबा ने गेंदबाजी की और 6 बॉल में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान महाराष्ट्र टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए।
Advertisement
9 विकेट से जीता मैच
वहीं मध्य प्रदेश टीम की तरफ से ओपनिंग करने धीरेंद्र शास्त्री और सेवादार सत्यम शुक्ला आए। सत्यम ने 2 रन और चौकों की बरसात की और बागेश्वर महाराज और सत्यम ने 38 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बागेश्वर बाबा रन आउट हो गए। इसके बाद मध्य प्रदेश टीम के होनहार बल्लेबाज और सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी आए और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर 9 विकेट से मैच जीत लिया।
12 दिन की महाराष्ट्र यात्रा पर हैं बाबा बागेश्वर
बता दें कि पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri) 12 दिन की महाराष्ट्र यात्रा पर हैं। संतों-महंतों की भूमि महाराष्ट्र के मुंबई में उनकी यात्रा जारी है। इस बीच उनके अनूठे अवतार ने हर किसी को चौंका दिया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 17:41 IST