अपडेटेड 20 August 2025 at 14:57 IST

धीरेंद्र शास्त्री की आसिम मुनीर को दो टूक- तुम्हारी मिसाइल नकली, हमारी 900 मीटर तक छोड़ती नहीं; कश्मीर तो लेंगे ही दहेज में पाकिस्तान भी

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुनीर भाई को मेरा संदेश देना कि अबकी बार कश्मीर तो लेंगे ही दहजे में अब पाकिस्तान भी उठा लेंगे।

Follow : Google News Icon  

राजस्थान के सीकर में आयोजित 9 दिवसीय सियपिय मिलन महोत्सव में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बेबाक अंदाज में ऐसा बयान दिया, जिसने सभा में मौजूद भक्तों के बीच जोश भर दिया। हिंदू राष्ट्र पर बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का झंडा फहराएगा तो पहला नंबर राजस्थान का होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम प्रमुख ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया ।


पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अभी हम यूगांडा में थे ,न्यूज में चल रहा था कि पाकिस्तान के मुनीर भाई साहब ने कहा हम भारत पर मिसाइल दाग देंगे। उन्हें हमारी भी खबर भेज दें। यहां कोई मीडिया के भाई मौजूद हो तो उनसे मेरी गुजारिश है कि यह संदेश मुनीर भाई तक जरूर पहुंचा दें कि तुम्हारी मिसाइल चाइना की है और नकली है, और  हमारी वाली छोड़ती नहीं है 900 किलो मीटर तक। अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। कश्मीर तो लेंगे ही लेंगे-दहे में अब पाकिस्तान भी उठा लेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री की मुनीर को चेतावनी 

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम एक दिन अकेले में हंस रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर इतना खतरनाक था कि 900 किलो मीटर तक घूस कर मार दिया। हल्दी-मेंहदी अगर बाद में हुई और विदाई तो फिर पाकिस्तान का क्या होगा। धीरेंद्र शास्त्री ने घोषणा की कि वे 7 से 16 नवंबर तक गोमाता को राष्ट्रमाता बनाने और हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए पदयात्रा निकालेंगे। 

हिंदू राष्ट्र पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का झंडा सबसे पहले राजस्थान में फहरेगा। यहां के लोग ही नहीं, घोड़े-हाथी भी कट्टर हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, वीर महाराणा प्रताप की पवित्र भूमि है, जहां घोड़े और हाथी भी कट्टर हिंदू हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समर्पण ही राजस्थान की असली पहचान है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आरोपी का CCTV आया सामने, रिक्शे से उतरने के बाद CM आवास की रेकी की,VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 14:57 IST