अपडेटेड 20 August 2025 at 14:26 IST

Delhi CM Attack: आरोपी का CCTV आया सामने, रिक्शे से उतरने के बाद CM रेखा गुप्ता के निजी आवास की रेकी की, VIDEO

सीएम के शालीमार बाग वाले घर का CCTV सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स रिक्शे से उनके आवास पर पहुंचा था।

Follow : Google News Icon  

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और हमले के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। इस बीच हमले से कुछ देर पहले का आरोपी का CCTV सामने आया है। आरोपी शख्स रिक्शे से सीएम के आवास पर पहुंचा था।

सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी शख्स उनके आवास पर रिक्शे से पहुंचा था। सीएम के शालीमार बाग वाले घर का CCTV सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी रिक्शा से सीएम के निजी आवास पर पहुंचा। उसकी पीठ पर काले रंग की एक बैग है। आरोपी सीएम के घर के बाहर की फोटो वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है।

रिक्शा से CM आवास पहुंचा था आरोपी

सीएम आवास पर पहुंचने के बाद आरोपी शख्स ने पहले रिक्शा चालक से कुछ बात की, फिर उसे पैसे दिए। इसके बाद आरोपी ने किसी को फोन मिलाया और बातचीत की। वो फोन पर किसी से लगातार बात कर रहा था। फोन पर बात करने के बाद आरोपी ने सीएम के घर का वीडियो बनाया। घर के बाहर लगे बेरिकेट का जायजा भी लिया। अब पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार आगे की जांच कर रही है।

फोन से बनाया CM आवास का पूरा वीडियो

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस CM पर हमले करने वाले आरोपी की CDR यानि कॉल डेटा रिकॉर्ड निकाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने हमले से पहले किस किस से बात की थी। पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही है। सीएम दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ कायराना हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है I

Advertisement

कॉल डेटा रिकॉर्ड निकालने में जुटी पुलिस

सीएम दफ्तर की ओर से कहा गया,  शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर ने इस हमले की तैयारी कम से कम 24 घंटे पहले से ही शुरू कर दी थी। फुटेज में देखा गया है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की, वहां का वीडियो बनाया और साजिशन हमला करने का प्रयास किया। यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कपिल मिश्रा ने की कड़ी निंदा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 14:16 IST