अपडेटेड 13 November 2024 at 13:43 IST

Bihar: जब मंच पर अचानक नीतीश कुमार ने किया PM की ओर इशारा तो तुरंत पलटे मोदी और फिर...

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi and CM Nitish Kumar
दरभंगा के कार्यक्रम में पीएम मोदी और नीतीश कुमार बातचीत करते हुए। | Image: Video Grab

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर गए हैं। उन्होंने बिहार को कई की परियोजनाओं का तोहफा दिया है, जिसमें दरभंगा एम्स भी शामिल है। पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी है और 12,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बिहार को बड़ी सौगात मिलने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गदगद हैं, जिनकी खुशी मंच पर साफ साफ देखी गई। हालांकि यहां एक दृश्य ऐसा भी देखा गया, जब पीएम मोदी की ओर नीतीश कुमार कुछ इशारा कर रहे थे।

जब पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए मंच पर पहुंचे थे तो वहां मौजूद नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी इसी तरह सब नेताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े रहे थे। इसी बीच नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की ओर इशारा किया। असल में वो पीएम मोदी के प्रति जनता में दिख रहे उत्साह को लेकर बताने की कोशिश कर रहे थे। नीतीश कुमार ने जब हाथ आगे बढ़ाकर इशारा किया तो पीएम मोदी भी पलट गए और फिर उन्होंने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

जब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की ओर इशारा किया। (Image: Video Grab)

PM मोदी ने की नीतीश की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा। उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता नहीं थी। गरीब को बीमारियां सहनी पड़ती थीं। नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं। संतोष है मुझे इस बात का कि लोगों की सबसे बड़ी चिंता NDA सरकार के होने से दूर हुई है। आयुष्मान भारत योजना के वजह से 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीने भर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपये बचे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजद सांसद सुधाकर की लाठी वाली धमकी पर नीतीश कुमार के मंत्री की ललकार

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 13:29 IST